IPO 2021: आज खुल रहे हैं 2500 करोड़ के 2 आईपीओ, जानें पूरी डिटेल
आज दो दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. जीआर इंफ्रा और क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी दोनों कंपनियों का मिलाकर आज करीब 2510 करोड़ का आईपीओ खुल रहा है.
आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) मार्केट में आज यानी 7 जुलाई को जमकर एक्शन रहने वाला है. आज दो दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें एक कंपनी जीआर इंफ्रा (GR Infraprojects) और दूसरी क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी (Clean Science Technology) है. जीआर इंफ्रा का आईपीओ साइज 963 करोड़ रुपये का है. वहीं दूसरी क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी का आईपीओ साइज 1547 करोड़ रुपये का है. दोनों कंपनियों का मिलाकर आज करीब 2510 करोड़ का आईपीओ खुल रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन कंपनियों में पैसे लगाने का मौका है.
जीआर इंफ्रा आईपीओ में कम से कम 14,076 रुपये करना निवेश
GR Infraprojects ने आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों का रखा है. कम से कम एक लॉट में पैसा लगाना जरूरी होगा. अगर प्राइस बैंड 837 रुपये के लिहाज से आईपीओ में कम से कम 14,076 रुपये निवेश करना होगा. एचडीफसी बैंक, आईसीआईआईसी सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मोतीलाल ओसवाल को इंवेस्टमेंट एडवायजर होंगे. जबकि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और Enquires Capital बुक लीड रनिंग मैनेजर हैं. KFin Technologies इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.
क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी का प्राइस बैंड 880-900 रुपए
वहीं, स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी Clean Science Technology की आईपीओ के जरिए करीब 1547 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. यह इश्यू 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपए तय किया है. कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. मौजूदा प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
यह भी पढ़ें
Refund Rules: IRCTC ट्रेन टिकट रिफंड ये हैं बेसिक नियम, जानें कितना कटेगा चार्ज
Home loan: रिटायरमेंट के बाद भी मिल सकता है होम लोन, आवेदन करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो