Electronics Mart IPO Share Price : अगर आप भी आईपीओ शेयर (IPO Share) में अपना निवेश करने जा रहे है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल दक्षिण भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने वाली सबसे बड़ी रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट (Electronics Mart) का आईपीओ लेकर आ रही है. इसका आईपीओ अगले महीने 4 से 7 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 3 अक्टूबर को खुलेगा.
सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा
पिछले साल सितंबर 2021 में इस कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा कर दिए थे. इस इश्यू के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 17 अक्टूबर को होगी.
नए इक्विटी शेयर होंगे जारी
इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ (Electronics Mart IPO) अपने निवेशकों को 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. नए शेयरों को जारी कर जुटाए 111.44 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 220 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाए. इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स आनंद राठी एडवाइजर्स (Lead Managers Anand Rathi Advisors), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) हैं.
देखें क्या है डिटेल्स
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी. 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं.
देखें कितना होता है रेवेन्यू
पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि 1 वित्तवर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये किये थे. कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो, वही दूसरी ओर वित्तवर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया है. अगस्त 2022 तक कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज (Working Capital Facilities) 919.58 करोड़ रुपये की थी, जबकि नेट कर्ज जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये हुआ था.
ये भी पढ़ें-