नए साल में भी हो सकती है IPO की बरसात, इस छमाही बाजार में आएंगे 6 आईपीओ
इस साल पहली छमाही के दौरान इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, कल्याण ज्वैलर्स, एसएसएफबी, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिगो पेंट्स, ब्रुकफील्ड आरआईईटी, Barbeque Nation और रेलटेल जैसी कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं.
![नए साल में भी हो सकती है IPO की बरसात, इस छमाही बाजार में आएंगे 6 आईपीओ IPO deluge in 2021, six IPO to be launched in first half of this year नए साल में भी हो सकती है IPO की बरसात, इस छमाही बाजार में आएंगे 6 आईपीओ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/10212127/fixeddiposit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले साल एक के बाद एक आए आईपीओ को मिले बंपर रेस्पॉन्स के बाद से प्राइमरी मार्केट से पूंजी जुटाने की योजना बना रही कंपनियों का उत्साह काफी बढ़ गया है. दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना बनाई है. इनमें से कम से कम 14 लॉन्च होने के लिए पाइपलाइन में हैं. 2020 में सोलह आईपीओ लॉन्च हुए थे. इनमें से 15 दूसरी छमाही में लॉन्च हुए थे. कंपनियों ने पिछले साल आईपीओ से 31 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे.
पहली छमाही में आएंगे आधा दर्जन कंपनियों के आईपीओ
इस साल पहली छमाही के दौरान इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, कल्याण ज्वैलर्स, एसएसएफबी, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिगो पेंट्स, ब्रुकफील्ड आरआईईटी, Barbeque Nation और रेलटेल जैसी कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. नए साल की पहली छमाही में जो छह आईपीओ लॉन्च हो सकते हैं उनमें इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, आईआरएफसी, ब्रुकफील्ड REITऔर रेलटेल शामिल हैं.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लाएगी 4600 करोड़ रुपये का IPO
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन 4600 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ 1700 करोड़ का होगा. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 400 करोड़ रुपये और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 1000 करोड़ रुपये का होगा. लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज 800 करोड़ रुपये का और इंडिगो पेंट्स 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी.
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 150 से 180 करोड़ रुपये तो ब्रुकफील्ड REIT 4000 से 4500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी. Barbeque Nation का आईपीओ 1000 से 1200 करोड़ रुपये, एपीजे सुरेंद्र पार्क लिमिटेड का एक हजार करोड़ का और होमफर्स्ट फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 1500 करोड़ रुपये का हो सकता है.
Budget Session: बजट सत्र की तारीखों का ऐलान, कई बिल लाने पर हो सकता है फैसला
चीन के रेगुलेटर्स की कार्रवाई के बाद लापता हुए अरबपति जैक मा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)