IPO Watch: इस साल इनीशयल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिये शेयरों की बिक्री में आई गिरावट के बावजूद इन इश्यू ने औसतन 50 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 1.6 फीसदी ही बढ़ा है. 


शेयर बाजार और आईपीओ के एनालिसिस पर तैयार रिपोर्ट
शेयर बाजार के प्रदर्शन संबंधी एक एनालिसिस में कहा गया है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि में इस साल खासी गिरावट आई है. इसके मुताबिक, 2022 में अबतक आए 51 आईपीओ से 38,155 करोड़ रुपये की राशि जुटाने में सफलता मिली है. पिछले साल की समान अवधि में 55 आईपीओ से 64,768 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री दीपन्विता मजूमदार ने यह विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की है.


इस साल बड़े साइज के केवल 8 आईपीओ रहे 
इस साल सिर्फ आठ आईपीओ ही बड़े आकार के रहे हैं. इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ से सबसे ज्यादा 20,500 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. वहीं पिछले साल 33 कंपनियों के आईपीओ ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जुटाई थी.


पिछले साल सेंसेक्स में रही जोरदार तेजी
इस रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2021 तक आईपीओ ने 74 फीसदी रिटर्न दिया था जबकि उस समय तक सेंसेक्स 20 फीसदी चढ़ा था. लेकिन 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा साइज वाले उन आईपीओ में से 16 कंपनियों के शेयर फिलहाल कम भाव पर बिक रहे हैं. साल 2021 के समूचे साल में कंपनियों ने शेयर बाजार से 1,21,680 करोड़ रुपये जुटाए थे. लेकिन इस दौरान अप्रैल से अक्टूबर के बीच सेंसेक्स भी 40,000 अंक से उछलकर 60,000 अंक के करीब पहुंचा था.


इस साल शेयर बाजार में रहा जोरदार उतार-चढ़ाव
इसकी तुलना में साल 2022 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यह 50,000 से लेकर 60,000 अंक के दायरे में ही कारोबार कर रहा है. इस साल अबतक निगेटिव रिटर्न देने वाली कंपनियों की संख्या 40 फीसदी रही है जबकि 45 फीसदी कंपनियों ने 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.


IPO लाने वाली इन कंपनियों में रहा सबसे ज्यादा घाटा
सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) अपने इश्यू प्राइस से 67 फीसदी नुकसान के साथ सबसे आगे है. एलआईसी का भी शेयर भाव इश्यू प्राइस से 31 फीसदी गिर चुका है जबकि जोमैटो का शेयर 20.7 फीसदी गिरा है. 


इश्यू लाने वाली इन कंपनियों को मिला फायदा
दूसरी तरफ अडाणी विल्मर का शेयर इश्यू प्राइस से 205.6 फीसदी तक चढ़ गया है. वहीं सोना प्रीसिजन (81.6 फीसदी), पतंजलि फूड्स (106 फीसदी) और पावरग्रिड (38 फीसदी) बढ़त लेने में सफल रही हैं.


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टो बाजार में तेजी से 1 खरब डॉलर के पार हुआ मार्केट कैप, बिटकॉइन 22,000 डॉलर के ऊपर



Gold Silver Rate: 5800 रुपये से भी सस्ते हो चुके हैं सोने के दाम, चांदी आज 500 रुपये टूटी, चेक करें लेटेस्ट रेट