IGESL IPO Soon: आइनॉक्स विंड की इकाई आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड यानी आईजीईएसएल (IGESL) ने अपने 740 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल कर दिए है. आईजीईएसएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सात फरवरी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष एक मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है.


कंपनी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, आईजीईएसएल के आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किये जायेंगे. साथ ही कंपनी द्वारा 370 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. इससे पहले दिसंबर 2021 में आईजीईएसएल के निदेशक मंडल (पहले आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने को मंजूरी दी थी.


आज अडानी विल्मर के शेयर हुए डिस्काउंट पर लिस्ट
आज सुबह 10 बजे अडानी विल्मर के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए और ये आईपीओ प्राइस 230 रुपये के मुकाबले एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इसका अर्थ है कि इश्यू प्राइस से करीब 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ अडानी विल्मर के शेयरों की आज एनएसई पर लिस्टिंग हुई है. हालांकि शुरुआती ट्रेड में इस शेयर में 250 रुपये तक के ऊपरी स्तर भी देखे गए थे.


ये भी पढ़ें


Bank आपके घर ! देश के ये बड़े बैंक पहुंचा रहे हैं घर तक डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी, जानें चार्ज और शर्तें


New Electric Scooter: क्रेयान मोटर्स ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Snow+ जो है 64,000 रुपये में उपलब्ध


Indian Railways News: ट्रेन की मिडिल बर्थ खोलने से लेकर TTE के टिकट चेक करने तक के ये नियम जानकर लें फायदा