IPO in 2022: आईपीओ के लिए 2021 से भी शानदार रहेगा 2022, कंपनियां दो लाख करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने की तैयारी में
IPO in 2022: आईपीओ बाजार के लिए 2022 भी शानदार रहने वाला है. सबसे बड़ा आईपीओ करीब एक लाख करोड़ रुपये का एलआईसी का आने वाला है.
IPO Market in 2022: 2021 आईपीओ बाजार के लिहाज से शानदार रहा है. 60 कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ आईपीओ से जुटाये हैं. पर माना जा रहा है 2022 और भी शानदार रह सकता है. बल्कि यूं कहें तो 2022 आईपीओ बाजार के लिए ऐतिहासिक रह सकता है.
2022 भी आईपीओ बाजार के लिए रह सकता है शानदार
2022 में भारतीय आईपीओ बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी आईपीओ लेकर 2022 की पहली तिमाही जनवरी से मार्च के बीच आ सकती है. माना जा रहा है कि एलआईसी का आईपीओ एक लाख करोड़ रुपये के करीब का हो सकता है. इस आईपीओ को लाने और उसे सफल बनाने के लिए सरकार बड़ी तैयारियां कर रही है.
दिग्गज कंपनियां लेकर आएगी आईपीओ
एलआईसी के अलावा अडानी विल्मर 4500 करोड़ रुपये, गो एयरलाइंस 3,600 करोड़ रुपये, MobiKwik 1,900 करोड़ रुपये, एसबीआई म्यूचुअल फंड 7500 करोड़ रुपये, Ola 7,300 करोड़ रुपये, OYO 8430 करोड़ रुपये, Pharmeasy 6250 करोड़ रुपये, एनएसई 10,000 करोड़ रुपये, Ixigo 1600 करोड़ रुपये, बजाज एनर्जी 5450 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में 2022 में आयेंगे. इनके अलावा स्नैपडील, Bharat FIH, VLCC Health Care,
Delhivery, Wellness Forever, MobiKwik भी अपना आईपीओ लेकर आ रहे.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार की ये योजना देती है किसानों को 36,000 रुपये की पेंशन, जानें इस स्कीम के डिटेल्स
ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता
हालांकि ओमिक्रॉन ने शेयर बाजार की चिंता बढ़ा दी है. निवेशकों को डर है कि कोरोना वायरस के इस वैरिएंट का ज्यादा असर पड़ा तो वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है जिसका असर शेयर बाजारों पर दिख सकता है. ऐसे में आईपीओ बाजार पर भी इसका असर पड़ सकता है.