बाजार में लगने वाली है IPO की झड़ी, जानें कितनी कंपनियां उतर रही हैं मैदान में
पिछले साल भी आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनियों को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. इस बार शुरुआत काफी अच्छी हुई है.
देश में आईपीओ में निवेश का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पिछले साल कई कंपनियों के आईपीओ आए और उन्हें शानदार रेस्पॉन्स मिला. इस साल ही तीन महीने के अंदर दस आईपीओ आ चुके हैं और इन सभी को निवेशकों का भारी समर्थन मिला है. कई सरकारी कंपनियों के आईपीओ भी काफी सफल रहे हैं. अब और लगभग 15-16 कंपनियों के आईपीओ को बाजार में उतरना है.
उम्मीद की जा रही है कि इन्हें भी काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा. दरअसल म्यूचुअल फंड रिटर्न खास कर इक्विटी फंड का रिटर्न कम होने की वजह से निवेशकों का रुझान आईपीओ , सेकेंडरी मार्केट और रियल एस्टेट की ओर हुआ है. यही वजह है कि आईपीओ के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है और इसमें काफी निवेश हो रहा है.
इस साल अब तक दस कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च
इस साल अब तक दस कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए हैं.अभी सोलह कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें सेबी से आईपीओ लॉन्च करने के इजाजत मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद मार्च में MTAR Tech ने अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है. Easy Trip Planners, अनुपम रसायन और लक्ष्मी आर्गेनिक ने IPO ने आईपीओ की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
अभी सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कम से कम 12 आईपीओ लॉन्च हो सकते हैं. जिन आईपीओ के आईपीओ को लॉन्च करने की इजाजत मिली है उनमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, Barbeque Nation Hospitality, नाजारा टेक्नोलॉजिज, पुराणिक बिल्डर्स, Apeejay सुरेंद्र पार्क होटल्स, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन शामिल हैं.
ये कंपनियां भी हैं तैयार
Apeejay सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ से 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी. वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का इरादा 1300 से 1400 करोड़ रुपये जुटाने का है. क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन आईपीओ से 800 करोड़ जुटाना चाहती है. Barbeque Nation Hospitality 1200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी. नजारा टेक्नोलॉजिज 2500 करोड़ रुपये और पुराणिक बिल्डर्स 1000 करोड़ का IPO लाएगी.
आधार हाउसिंग फाइनेंस 7300 करोड़ रुपये तो ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी. लोढ़ा डेवलपर्स 2500 करोड़ रुपये का IPO लेकर बाजार में उतरेगा. वहीं कल्याण ज्वैलर्स इंडिया 1500 से 1800 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. इंडिया पेस्टीसाइड्स 800 करोड़ और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का 7500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है.
म्यूचुअल फंड की डेट स्कीमों पर सेबी का बड़ा फैसला, पर्पिचुअल बॉन्ड से जुड़े नियम बदले
YouTube से कमाई करने वालों को लगा तगड़ा झटका, अब देना होगा टैक्स, यूट्यूबर्स की कम हो जाएगा आमदनी!