IPO Market: ग्लोबल IPO Market में भारी गिरावट के बावजूद भारतीय आईपीओ बाजार ने दर्ज की बढ़ोतरी, जुटाए 7.5 अरब डॉलर
PO Market: साल 2022 के दौरान ग्लोबल स्तर पर आईपीओ बाजार में भारी गिरावट हुई है. हालांकि भारत ने मंदी की आशंकाओं के बीच बढ़ोतरी दर्ज कर 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं.
Global IPO Market: कोविड-19 महामारी और रूस यूक्रेन वार के कारण ग्लोबल स्तर पर मंदी के आसार दिखे हैं. साल 2022 में ग्लोबल स्तर पर IPO मार्केट प्रभावित हुआ है और कंपनियों ने IPO पेश करने के बजाय कदमों को पीछे खींचा है. निवेशक कम जोखिम लेने वाले निवेश की ओर आकर्षित हुए हैं. इन सभी कारण के बावजूद, 2022 में भारत का आईपीओ बाजार (IPO Market) तेजी से उभरा है.
अर्नेस्ट और यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोप, पूर्व मध्य और भारत के कुल आईपीओ में 53 फीसदी और कुल राशि में 55 फीसदी की गिरावट आई है. इसमें 49.9 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सिर्फ भारत के आईपीओ की संख्या 134 से बढ़कर 138 हो गई है, जिसने 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं.
LIC देश का सबसे बड़ा IPO
देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से पेश किया गया है. एलआईसी के IPO ने अकेले 2.7 बिलियन डॉलर का योगदान दिया था. हालांकि आईपीओ के आने से 2021 की तुलना में एलआईसी के टोटल वैल्यू में से 17.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आइपीओ मार्केट के बढ़ने से शेयर बाजार और भारत की इकॉनोमी पर भी प्रभाव पड़ा है.
2021 की तुलना में ज्यादा गिरा IPO मार्केट
आईपीओ मार्केट 2021 की तुलना में तेजी से गिरा है. रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर आईपीओ की संख्या 45 फीसदी से ज्यादा गिरा है, जबकि आय में एक साल पहले की तुलना में 61 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. लंदन की अकाउंटिंग फर्म अर्नेस्ट और यंग के मुताबिक, वित्तीय प्रायोजित आईपीओ गतिविधियों की संख्या में 77 फीसदी और आय में 93 फीसदी की भारी कमी आई है.
अमेरिका ने दर्ज किया खराब प्रदर्शन
दुनियाभर में आईपीओ की कुल संख्या 2021 में 2,436 थी और 2022 में यह 1,333 हो चुकी है. इसी तरह, 280 बिलियन डॉलर घटकर 179.5 बिलियन डॉलर हो गई है. सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ मार्केट अमेरिका रहा है. यह संख्या के हिसाब से 13 साल और आय के हिसाब से 20 साल के नीचले स्तर पर है.
यह भी पढ़ें
शार्क टैंक इंडिया में Business Idea लेकर पहुंचे शख्स को नहीं मिली फंडिंग, फिर भी चमक गई किस्मत!