दिसंबर में फिर गुलजार होगा IPO मार्केट, कल्याण ज्वैलर्स से लेकर रेलटेल तक उतरेंगी पूंजी जुटाने
जो कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं उनमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, नजारा टेक्नोलॉजिज, रेलटेल, बर्गर किंग, कल्याण ज्वैलर्स और एंटनी वेस्ट मैनेजमेंट शामिल हैं.
पूंजी बाजार का माहौल बढ़िया होने से दिसंबर में एक बार फिर आईपीओ की बहार आ सकती है. इस वक्त आईपीओ का माहौल काफी मुफीद है. बाजार में लिक्वडिटी है, निवेशक रुचि दिखा रहे हैं और डेट रिटर्न में गिरावट है. इस मौका का फायदा उठाते हुए कम से कम छह अनलिस्टेड कंपनियां दिसंबर में आईपीओ ला सकती हैं.
इस साल उतरी कंपनियों के शेयरों का बेहतरीन प्रदर्शन
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक जो कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं उनमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, नजारा टेक्नोलॉजिज, रेलटेल, बर्गर किंग, कल्याण ज्वैलर्स और एंटनी वेस्ट मैनेजमेंट शामिल हैं. इस साल आईपीओ बाजार से अब तक 12 कंपनियां 24,963 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. वहीं 2019 में 16 कंपनियों ने 12,363 करोड़ रुपये जुटाया था. इस साल आईपीओ बाजार में उतरे शेयरों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है. रूट मोबाइल अपने इश्यू प्राइस से 179 गुना पर ट्रेड कर रहा है. वहीं हैप्पीएस्ट माइंड 92 और रोजारी बायोटेक्नोलॉजी 86 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. ग्लैंड फार्मा 40 और मजगांव डॉक इश्यू प्राइस से 25 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है.
कल्याण ज्वैलर्स जुटाएंगीं 1750 करोड़ रुपये
दिसंबर में जो कंपनियां आईपीओ बाजार में उतरेंगी उनमें से एक, कल्याण ज्वैलर्स 1750 करोड़ रुपये जुटा सकती है. SFB और ESAF SFB 1000-1000 करोड़ जुटा सकती हैं. सूर्योदय 1.16 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर सकती है. ESAF के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 200 करोड़ के शेयर मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे. इन शेयरधारकों में बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस और पीआई वेंचर्स शामिल हैं. राकेश झुनझुनवाला समर्थित नजारा टेक्नोलॉजिज 950 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरेगी. सरकारी कंपनी रेलटेल 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतर सकती है वहीं बर्गर किंग इंडिया फ्रेश इश्यू के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटा सकती है. मार्च में अपना आईपीओ टाल चुकी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल दिसंबर में पैसा जुटाने उतर सकती है.
लिक्विड फंड से लोग निकाल रहे हैं पैसा, रिटर्न घटने से निवेशक अब दूसरे विकल्पों की ओर
EPF बैलेंस करना चाहते हैं चेक तो अपनाएं ये बेहद आसान 4 तरीके, कुछ ही सेकेंड्स में मिल जाएगी जानकारी