IPO News: 11 दिसंबर यानी बुधवार को निवेशकों लिए बड़ा मौका है. तीन आईपीओ खुलने वाले हैं. इसलिए निवेशक पूरी तैयारी कर लें. पूरा डिटेल जुटा लें. पैसा लगाने का मौका नहीं गवाएं. अगर कहीं चूक गए तो मालामाल नहीं हो पाएंगे. आईपीओ ला रही तीनों दिग्गज कंपनियां अपने कारोबार की महारथी हैं. मोबिक्विक, विशाल मेगामार्ट और साई लाइफ साइंसेज तीनों अपने आईपीओ के साथ निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आई हैं. इन तीनों के शेयरों के लिए 13 दिसंबर को बोली लगनी बंद हो जाएगी.


102 करोड़ शेयर जारी करेगा विशाल मेगा मार्ट


रिटेल चेन विशाल मेगामार्ट आईपीओ में 102 करोड 56 लाख 41 हजार 025 शेयर जारी करेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और निवेशकों को एक लॉट में 190 शेयर खरीदने होंगे.16 दिसंबर को इसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 17 दिसंबर को इसे डिमैट एकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.


मोबिक्विक से खरीदने होंगे कम से कम 53 शेयर


मोबिक्विक 20,501,792 शेयरों की पेशकश के साथ आईपीओ लाने जा रहा है. प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर है. निवेशकों के लिए एक लॉट साइज 53 शेयर का है. यानी निवेशक को कम से कम 53 के पहाड़े वाली संख्या में शेयर खरीदने की बोली लगानी होगी.


साई लाइफ साइंसेज जुटाएगा 3042 करोड़


साई लाइफ साइंसेज इस आईपीओ के लिए 3042 करोड़ की बोली लगाएगा. इसके तहत तीन करोड़ 81 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाना है. जबकि 900 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू आ रहा है. इनमें 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए, 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत निवेशको के लिए और 15 फीसदी गैर योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये के बीच तय किया गया है.


आवेदन करने के लिए निवेशकों को कम से कम 27 शेयर खरीदने होंगे. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,823 रुपये है. यह कंपनी दुनिया की शीर्ष 25 बायोटेक कंपनियों में से 18 के साथ काम करती है. इसके अलावा कई उभरती हुई बायोटेक कंपनियों को भी अपनी सेवा देती है. भारत के विभिन्न इलाकों के अलावा यूके के मैनचेस्टर और यूएस के बोस्टन में भी उनकी मौजूदगी है. 


ये  भी पढ़ें: 32 फीसदी भागने को तैयार है इस फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर, जानें CLSA ने अपनी रिपोर्ट में और क्या कहा


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)