IPO News: जानिए क्यों रहने वाला है IPO बाजार गुलजार, सेबी ने आखिर ऐसा कौन सा फैसला सुना दिया?
IPO News: शेयर बाजार में आजकल नई कंपनियों की बहार है. SEBI ने अब इन नई कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है. क्या इनमें से है कोई आपकी भी पसंदीदा कंपनी?
IPO News: Paytm की खराब लिस्टिंग को पीछे छोड़ आईपीओ मार्केट एक बार फिर से गुलजार होने के लिए तैयार होता दिखाई दे रहा है. अगले कुछ महीनों में शेयर मार्केट में करीब आधा दर्जन कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर यानि IPO आने वाले है. खबरें बता रही हैं कि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 6 कंपनियों के IPO के लिए जमा ड्राफ्ट पेपर को मंजूरी दी है.
सेबी ने जिन कंपनियों को मंजूरी दी है उनमें मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (Medplus Health Services), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies), पूर्णिक बिल्डर्स (Purnik Builders), फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance), ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) और प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) शामिल हैं.
जानिए इनमें से चुनिंदा कंपनियों के बारे में खास जानकारियां....
Medplus Health Services: कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है और ये IPO के माध्यम से 1638.71 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटरों और शेयरधारकों की तरफ से 1038.71 करोड़ रुपये के शेयर, ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.
RateGain Travel Technologies: ट्रैवल और हॉस्पिटालिटी सेवा देने वाली कंपनी रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों की तरफ से 2.26 करोड़ तक के प्रमोटरों की तरफ से ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे जाएंगे.
Purnik Builders: रियल एस्टेट डेवलपर पुराणिक बिल्डर्स की तरफ से IPO के जरिए 510 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों की तरफ से करीब 9.45 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश होंगे. जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने ऊपर लदे कर्ज को कम करने के लिए करेगी.
Tracxn Technologies: का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके , जिसके तहत प्रमोटर्स 3.86 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे.
Prudent Corporate Advisory Services: प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ भी पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है, जिसके तहत प्रमोटर करीब 86 लाख शेयर बेचेंगे.
ये भी पढ़ें
Gold Price Down: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी, यहां चेक करें गोल्ड के Latest Price