IPO: अगले साल आएंगे तीन और आईपीओ-सेबी ने दी मंजूरी, ऑफिसर्स चॉइस की विनिर्माता कंपनी भी लाएगी पब्लिक इश्यू
IPO News: तीन कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज सितंबर से अक्टूबर के बीच जमा कराए थे और इन्हें आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. अब अगले साल इनके आईपीओ आने की उम्मीद है.
![IPO: अगले साल आएंगे तीन और आईपीओ-सेबी ने दी मंजूरी, ऑफिसर्स चॉइस की विनिर्माता कंपनी भी लाएगी पब्लिक इश्यू IPO News Three New companies got SEBI nod for IPO in next year know more information about IPO IPO: अगले साल आएंगे तीन और आईपीओ-सेबी ने दी मंजूरी, ऑफिसर्स चॉइस की विनिर्माता कंपनी भी लाएगी पब्लिक इश्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/f8c99d78bd8b480ab690dad5ee26f0881669701589822290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPO News: आईपीओ मार्केट में इस साल के आखिर में ज्यादा तेजी देखी जा रही है और अगले साल के लिए भी कई आईपीओ कतार में लगे हैं. सेबी ने तीन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दे दी है और माना जा रहा है कि अगले साल में शुरुआत में इन तीन कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं.
किन तीन कंपनियों को सेबी ने दी आईपीओ लाने की मंजूरी
ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की की विनिर्माता अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड, वाहन कलपुर्जा कंपनी डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड और एलईडी लाइटिंग समाधान प्रदाता आईकेआईओ लाइटिंग लिमिटेड अब आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं. इन तीन कंपनियों को इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने सोमवार को बताया कि तीनों कंपनियों ने इस साल सितंबर और अक्टूबर के बीच मार्केट रेगुलेटर के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे. कंपनियों को 13-16 अक्टूबर के दौरान बाजार नियामक का निष्कर्ष मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है.
जानें तीन कंपनियों के आईपीओ के बारे में अधिक जानकारी
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स
दस्तावेजों के मुताबिक, अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और इसके समूह की इकाई 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.
डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड
वहीं डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके निवेशक और अन्य शेयरधारक 31,46,802 शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे.
आईकेआईओ लाइटिंग
आईकेआईओ लाइटिंग के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर्स - हरदीप सिंह और सुरमीत कौर द्वारा 75 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी. इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)