IPO News: इस वर्ष प्राइमरी मार्केट में 63 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (IPO) के जरिये अब तक रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं. प्राइम डेटाबेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से जुटाई गई रकम का आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 4.5 गुना अधिक है. वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, साल 2017 में आईपीओ से जुटाए गए 68,827 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल अब तक लगभग दोगुनी रकम जुटाई गई है.


खुदरा कंपनियों ने लिया भाग
प्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा कि आईपीओ में तेजी की अगुआई नए जमाने की घाटे में चल रही प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप कंपनियों ने की. इसमें खुदरा कंपनियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया.


63 कंपनियों ने जुटाए पैसे
इस साल 63 कंपनियों द्वारा बाजार से जुटाए गए कुल 2,02,009 करोड़ रुपये में से केवल 51 फीसदी यानी 1,03,621 करोड़ रुपये ही ताजा पूंजी रही. बाकी 98,388 करोड़ रुपये पुराने बिक्री पेशकश के जरिये जुटाए गए. 


Paytm लाई 18300 करोड़  का आईपीओ
हल्दिया ने कहा कि 18,300 करोड़ रुपये का इस वर्ष अब तक सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का था. इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो का 9,300 करोड़ रुपये का आईपीओ था. इस वर्ष अब तक आईपीओ का औसत निर्गम 1,884 करोड़ रुपये रहा. 


59 कंपनियों के IPO आएंगे
रिपोर्ट के अनुसार 59 कंपनियों के आईपीओ में से 36 कंपनियों को दस गुना अभिदान मिला, जिनमें छह कंपनियों के आईपीओ को 100 गुना तक अभिदान भी मिला. वहीं, आठ आईपीओ को तीन गुना से अधिक अभिदान मिला जबकि शेष 15 कंपनियों के आईपीओ को एक से तीन गुना तक का अभिदान प्राप्त हुआ.