कोरोना संकट में भारी मुनाफा कमाने वाली Happiest Minds कंपनी का IPO भी मचा रहा है धूम
कोरोना संकट के 3 महीने में इस कंपनी ने करीब 50 करोड़ का मुनाफा कमाया और अब जब इस कंपनी का आईपीओ आया है तो पूरी दुनिया में इसकी धूम मच गई है.
नई दिल्ली: साल 2020 जून महीने में जब दुनिया भर की कंपनियां घाटा झेल रही थी तो हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी कंपनी भारी मुनाफा कमा रही थी. कोरोना संकट के 3 महीने में इस कंपनी ने करीब 50 करोड़ का मुनाफा कमाया और अब जब इस कंपनी का आईपीओ आया है तो पूरी दुनिया में इसकी धूम मच गई है.
बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस कंपनी ने सोमवार को जिस IPO को लॉन्च किया है वह डेढ़ सौ गुना टाइम सब्सक्राइब हुआ है. करीब 700 करोड़ का आईपीओ एक लाख करोड़ से ज्यादा का आवेदन प्राप्त कर चुका है.
एक्सपर्ट के मुताबिक आइपीओ से पहले यह कंपनी इंजीनियरिंग सर्विस (Engineering Services ),प्रोडक्ट इंजीनियरिंग (product engineering) सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट ( infrastructure management) और सुरक्षा सेवा में काम कर रही है.
आईटी सेवा कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी ने सिंगापुर सरकार, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी सहित अन्य इन्वेस्टर्स से पहले ही करीब 300 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटा चुकी है.
बाजार एक्सपर्ट मानक ढाका की माने तो हैपिएस्ट माइंड कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है. इस कंपनी के प्रतिद्वंद्वी कम है. जिसकी वजह से इन्वेस्टर इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कंपनी के प्रमोटर अशोक सूटा का आईटी क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हैपिएस्ट माइंड कंपनी की शुरुआत की थी. इस कंपनी का ज्यादातर कारोबार अमेरिका से होता है और इस अद्भुत कंपनी के प्रमोटर ने अब यह अद्भुत आईपीओ लॉन्च किया है.
मार्केट एक्सपर्ट मानक मानक ढाका के मुताबिक कोरोना काल में जब सभी कंपनियां घाटे में चल रही थीं तो इस कंपनी ने 50 करोड़ का मुनाफा कमाया जिसकी वजह से इस पर इन्वेस्टर का विश्वास काफी बढ़ गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर में कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट भी काफी शानदार होगा जिसकी वजह से इसके आईपीओ में इन्वेस्टर्स ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. डिजिटल सेवा में काम करने वाली इस कंपनी से इन्वेस्टर को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि हैपिएस्ट माइंडस कंपनी का अद्भुत IPO इन्वेस्टर के माइंड को भी हैप्पी करेगा.
यह भी पढ़ें:
कोरोना का असर: EPF उपभोक्ताओं को ब्याज़ की रकम के लिए करना पड़ेगा इंतज़ार