साल 2024 में भारत के IPO बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 2024 के आखिरी सप्ताह में इंडो फार्म इक्विपमेंट और टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स के IPO के जरिए यह साल एक शानदार अंत की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही इस हफ्ते 6 नई लिस्टिंग भी देखने को मिलेंगी, जिनमें से 4 मेनबोर्ड में होंगी.


2025 में IPO बाजार की उम्मीदें


साल 2024 की तरह 2025 में भी IPO बाजार की गति तेज रहने की उम्मीद है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल IPO के जरिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई जा सकती है.


2025 का IPO


इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO वैसे तो 31 दिसंबर 2024 को खुलेगा, लेकिन यह 2 जनवरी 2025 को बंद होगा. यानी अगर आप नए साल में आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आईपीओ आपको निवेश का मौका दे सकता है. इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी ट्रैक्टर और पिक-एंड-कैरी क्रेन बनाती है.


आईपीओ के बारे पूरी जानकारी


IPO के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो निवेशकों को कम से कम 69 शेयर पर बोली लगानी होगी. यानी एक लॉट में 69 शेयर होंगे. आसान भाषा में समझाएं तो आपको इस आईपीओ का एक लॉट लेने के लिए 14,835 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी 86 लाख नए शेयर जारी करेगी.


टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स IPO में भी कर सकते हैं निवेश


साल 2025 के लिए टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स के IPO में भी निवेश कर सकते हैं. यह आईपीओ 21 दिसंबर को खुला और 2 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह 25 करोड़ रुपये का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. प्राइस बैंड की बात करें तो  यह 52-55 रुपये प्रति शेयर है


आपको बता दें, टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स केमिकल्स, स्पेशल केमिकल्स, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स को बनाने का काम करती है. कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, कोटिंग्स, पिगमेंट और डाई जैसे सेक्टर्स को सेवाएं देती है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Income Tax Return E Verification: एक गलती और हो जाएगा नुकसान, जानें ITR फाइल करते समय किन बातों का रखना चाहिए ख्याल