IPO Listing: घरेलू बाजार में इन दिनों कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. निवेशकों की तरफ भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सप्ताह के पहले दिन आज दो कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. रत्नवीर प्रिसिजन इं​जीनियरिंग को जबरदस्त रिपॉन्स मिला है. कंपनी को 98 रुपये प्रति शेयर से 30.61 प्रतिशत प्रीमियम के साथ अच्छी शुरुआत हुई है. 


11 सितंबर को बीएसई पर रत्नवीर प्रिसिजन इं​जीनियरिंग के शेयर 128 रुपये और एनएसई पर यह शेयर 123.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयरों की भी बीएसई और एनएसई पर अच्छी शुरुआत हुई है. वहीं ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयर 4.3 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर यह शेयर 460 रुपये और एनएसई पर यह शेयर 460.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 


रत्नवीर आईपीओ को क्यों इतना अच्छा रिस्पॉन्स 


शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण रत्नवीर प्रिसिजन इं​जीनियरिंग और ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रत्नवीर कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने 110.79 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जिससे 1.17 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज की तुलना में 93.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 


रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है और शीट्स, वाशर, सोलर रूफिंग हूक्स, पाइप एंड ट्युब्स का प्रोडक्शन करती है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 से 2023 में 17.3 फीसदी रहा है. वहीं सालाना ग्रोथ 479.75 करोड़ रुपये रहा है. इसका आईपीओ इश्यू प्राइस 98 रुपये प्रति शेयर था. 


ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ 


एनर्जी सेक्टर की ये कंपनी विद्युत स्वचालन, मीटरिंग, माप और सटीक-इंजीनियर्ड उत्पादों काम करती है. यह अपनी पांच विनिर्माण सुविधाओं के माध्यम से बिजली, ऑटोमोटिव और औद्योगिक क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान कर रही है. सिर्फ 4.3 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुई कंपनी को ग्रे मार्केट में 12 फीसदी पर लिस्ट होने का अनुमा​न लगाया गया था. Rishabh Instruments का आईपीओ 31.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 77.9 लाख शेयर की तुलना में 24.65 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई गई थी. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 66,800 के पार तो निफ्टी पहुंचा 20 हजार के करीब