आईपीओ मार्केट में फिर धूम, अब CAMS और Chemcon कई गुना ज्यादा सब्सक्राइब
Happiest Minds और रूट मोबाइल के आईपीओ को निवशकों का जबरदस्त समर्थन मिलने से अब CAMS और Chemcon के आईपीओ के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ गई है.
लंबे वक्त के बाद प्राइमरी मार्केट गुलजार दिख रहा है. Happiest Minds और रूट मोबाइल के आईपीओ को निवशकों का जबरदस्त समर्थन मिलने से अब CAMS और Chemcon के आईपीओ के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. कैमकॉन स्पेशयलिटी केमिकल और कंप्यूटर एज मैनजमेंट सर्विसेज यानी CAMS के आईपीओ निवेशकों के मजबूत रेस्पॉन्स के साथ बुधवार को बंद हुए. जबकि, बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिर कर बंद हुआ.
Chemcon के शेयर ऑन ऑफर की तीन गुनी बोली लगाई गई. पिछले पांच साल का यह सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया. जबकि म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट CAMS का आईपीओ बुधवार शाम पांच बजे तक 46.9 सब्सक्राइब हो चुका था.
CAMS और Chemcon के आईपीओ को सभी कैटेगरी में अच्छा समर्थन
स्पशेयलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Chemcon स्पेशयलिटी के शेयरों की QIB कैटेगरी में अच्छी दिलस्पी दिखी और इसका यह हिस्सा 113.4 गुना सब्सक्राइब हुआ. HNI वाला हिस्सा 450.5 गुना सब्सक्राइब हुआ वहीं रिटेल सेगमेंट 40.4 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ की प्राइस बैंड 338-340 रुपये थी.
कंपनी अपने एंकर निवेशकों के पिछले सप्ताह 28.06 लाख शेयर अलॉट कर 95.40 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इन्हें ये शेयर 340 रुपये के हिसाब से दिए गए थे.वहीं CAMS में QIB श्रेणी में यह आईपीओ 73.2 गुना सब्सक्राइब हुआ. HNI वाला हिस्सा 111.8 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि रिटेल हिस्सा 5.4 गुना सब्सक्राइब हुआ.
ग्रे मार्केट में Chemcon और CAMS दोनों के शेयर काफी ज्यादा प्रीमियम पर बिक रहे हैं. ग्रे-मार्केट में केमकॉन के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 250-255 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे. Chemcon के 342 से 345 रुपये के प्रीमियम पर.
श्रम सुधार कोड: हर कर्मचारी को अपॉइंटमेंट लेटर देना जरूरी हुआ, एंप्लॉयर पर रहेगी कड़ी नजर