IPO Update: भारतीय शेयर बाजार में प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की बहार आई हुई है और इस हफ्ते कई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. आज भी तीन कंपनियों के आईपीओ खुल गए हैं और इनको अच्छा सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. ये तीन कंपनियां हैं- मोतीसंस ज्वैलर्स, मुथूट माइक्रोफिन और सूरज एस्टेट डेवलपर्स... यहां आप तीनों आईपीओ के बारे में जान सकते हैं. इनके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी, लॉट साइज से लेकर लिस्टिंग डेट तक के बारे में यहां बताया गया है.


मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ (Motisons Jewellers IPO)


ज्वैलरी ब्रांड मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ आज 18 दिसंबर से खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा. जानिए मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ की खास बातें-



  • आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर के बीच है. 

  • हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. 

  • निवेशक एक बार में कम से 250 शेयरों का एक लॉट और अधिकतम 14 लॉट खरीद सकते हैं.

  • रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. 


अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ


सुबह 11.25 तक मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ 0.73 गुणा तक सब्सक्राइब हो गया था.


कैसा है GMP और लिस्टिंग डेट


मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 120 रुपये पर चल रहा है. अगर इसी हिसाब से लिस्टिंग होती है तो 55+120 रुपये के साथ 175 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है. यानी सीधा 218.18 फीसदी या गुणा का मुनाफा हो सकता है. कंपनी का आईपीओ 26 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है.


मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ (Muthoot Microfin IPO )


मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. ये आईपीओ 960 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस बैंड 277-291 रुपये प्रति शेयर का है. 960 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू में से 200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल शेयरों के जरिए और 760 करोड़ रुपये फ्रेश शेयरों के जरिए जुटाए जाएंगे.


आईपीओ के शेयरों का लॉट साइज 51 शेयरों का है. रिटेल निवेशक कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट खरीद सकते हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,841 रुपये और अधिकतम 14 लॉट के लिए 1,92,933 रुपये तक की बोली लगाने का मौका मिलेगा. 14 लॉट में कुल 663 शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को मिलेगा.


मुथूट माइक्रोफिन का GMP और लिस्टिंग तारीख


शेयरों का अपर प्राइस बैंड 291 रुपये का है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 80 रुपये पर चल रहा है. यानी अगर लिस्टिंग गेन का हिसाब लगाएं तो 291+80 यानी 371 रुपये पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं जो कि 27.49 फीसदी का मुनाफा होगा. मुथूट माइक्रोफिन की लिस्टिंग 26 दिसंबर को हो सकती है और ये T+3 लिस्टिंग रूल के हिसाब से होगा. आईपीओ को सुबह 11.25 बजे तक 0.08 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला है. 


सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ (Suraj Estate Developers IPO)


सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ भी आज से निवेशकों के लिए खुल गया है और ये 20 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. अब तक यानी सुबह 11.25 बजे तक ये आईपीओ 0.06 गुणा सब्सक्राइब हो चुका है. ये एक मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर है और इनका आईपीओ 400 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही 15 दिसंबर को एंकर निवेशकों के जरिए 120 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.


सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ का GMP


सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 360 रुपये प्रति शेयर का है. इसका जीएमपी 70 रुपये प्रति शेयर पर है यानी इसके लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग 360+70 रुपये यानी 430 रुपये प्रति शेयर या 19.44 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Updates: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा-निफ्टी 21400 के नीचे फिसला