KFin Technologies IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने पसंद करते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आने वाला है. फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म कंपनी KFin Technologies अपना आईपीओ (Initial Public Offering) जल्द ही लेकर आने वाली है. कंपनी ने शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि वह अपने आईपीओ 19 दिसंबर 2022 को खोलने वाली है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि वह मार्केट से कुल 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठा करें. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के डिटेल्स यहां जानें-
आपको बता दें कि केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (KFin Technologies IPO) 19 दिसंबर, 2022 को खुल रहा है. इस आईपीओ में आप 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. वहीं इस आईपीओ को कंपनी अपने एंकर निवेशकों के लिए 16 दिसंबर 2022 से ही खोल देगी. कंपनी की यह आईपीओ पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लाया गया है यानी कंपनी के प्रमोटर ही कंपनी के शेयर्स बेचने वाले हैं. कंपनी कोई भी नए शेयर्स इस आईपीओ के जरिए जारी नहीं करने वाली है. कंपनी के 1,500 करोड़ रुपये के शेयर्स कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड द्वारा बेचे जाएंगे.
जानें किस कैटेगरी के लिए कितने शेयरों का किया जाएगा आवंटन
बता दें कि केफिन टेक्नोलॉजीज अपने आईपीओ के जरिए अपने रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा और नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा है. इन शेयरों को 40 के लॉट में लाएगी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 347-366 के बीच तय किया गया है.
KFin Technologies कंपनी से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानें-
आपको बता दें कि KFin Technologies एक ग्लोबल स्तर की फाइनेंशियल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है. यह कंपनी म्यूचुअल फंड्स के साथ और मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग की प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स को सोल्युशन प्रदान करती हैं. यह कंपनी देश की 42 में से 25 म्यूचुअल फंड कंपनियों में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है. ऐसे में इस कंपनी ने मार्केट की 60 फीसदी म्यूचुअल फंड कंपनियों पर अपना कब्जा कर रखा है.
ये भी पढ़ें-