IPO Update: आज से खुले इन तीन कंपनियों के आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानें सभी डिटेल्स
IPO News: आज तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ खुल चुके हैं. इसके साथ ही एक SME आईपीओ की लिस्टिंग भी हो गई है जो निवेशकों को ज्यादा मुनाफा देने में कामयाब नहीं रही है.
IPO Update: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आज का दिन आपके लिए बहुत अहम है क्योंकि कुल तीन कंपनियों के आईपीओ खुल गए हैं. वहीं एक एसएमई कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है. इसके साथ ही पहले से ही खुले सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको सभी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
Gabriel Pet Straps के शेयरों की हुई सपाट लिस्टिंग
Gabriel Pet Straps के आईपीओ की आज लिस्टिंग हो गई है. ये शेयर बीएसई पर 13.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 101 रुपये प्रति शेयर शेयर तय किया था. यह एक SME आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME पर हुई है.
राशि पेरिफेरल्स का खुला आईपीओ
बुधवार 7 फरवरी को इंफॉर्मेशन और कम्युनेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 295 से 311 रुपये के बीच तय हुआ है. इसमें निवेशक 9 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को BSE और NSE पर होगी.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ
बेंगलुरु के जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ भी आज खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए बैंक 570 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसमें आप 9 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 462 करोड़ रुपये के फ्रेश और 108 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने वाली है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 167 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होगी. इसका प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये के बीच तय किया गया है.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 7 फरवरी को खुल गया है. इसमें आप 9 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 445 से 468 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 523 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 157 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं. शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को BSE और NSE पर होगी.
इन दो आईपीओ में बोली लगाने का है आखिरी मौका
वहीं द पार्क ब्रांड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र होटल्स के 920 करोड़ रुपये के आईपीओ में बोली लगाने का भी आज आखिरी मौका है. 5 फरवरी को खुले इस आईपीओ में कंपनी ने प्राइस बैंड 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. शेयरों की लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी. SME Italian Edibles के आईपीओ में भी निवेश करने का आज ही आखिरी मौका है. इस SME आईपीओ का साइज 26.66 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई के अटल सेतु की खूबसूरती ने आनंद महिंद्रा को किया हैरान, वीडियो शेयर कर कह डाली यह बात!