Upcoming IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते खुल रहा यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ, जानें डिटेल्स
Uniparts India IPO: यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ के शेयर्स पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए जारी किए जाने वाला है. इस आईपीओ में कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स ही अपने शेयरों को बेचेंगे.
Uniparts India IPO Update: पिछले कुछ वक्त से शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. अगले हफ्ते मार्केट में नया आईपीओ (IPO Update) आने वाला है. यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) कंपनी जो इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस मुहैया कराती है वह 30 नवंबर 2022 को खुलने वाला है. खास बात ये है कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 29 नवंबर को ही खुल जाएगा. वहीं इस आईपीओ (Uniparts India IPO) में 2 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है.
OFS के द्वारा जारी किए जा रहें शेयर
यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ (Uniparts India IPO Details) के शेयर्स पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए जारी किए जाने वाला है. इस आईपीओ में कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स ही अपने शेयरों को बेचेंगे. कंपनी किसी तरह का नया शेयर नहीं जारी करने वाला है. शेयर मार्केट में दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 1.44 करोड़ इक्विटी के शेयर्स जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स The Meher Soni 2018 CG-NG Nevada Trust, पमेला सोनी, The Karan Soni 2018 CG-NG Nevada Trust कंपनी के अपने शेयर्स बचेंगे.
कंपनी के प्रमोटर्स (Uniparts India Company Promoters) के अलावा मौजूदा निवेशक अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग्स और अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स भी अपने शेयरों को बेचने वाले हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह आईपीओ पूरी तरीके से OFS है. ऐसे में इस आईपीओ से कंपनी को कोई पैसे नहीं मिलेंगे.इसका सारा पैसा प्रमोटर्स और निवेशकों को मिलेगा.
जानें कंपनी के डिटेल्स-
यूनिपार्ट्स इंडिया ने साल 2014 और 1018 में भी अपने आईपीओ लाने की कोशिश की थी. कंपनी ने बाजार नियामक के पास अपने सभी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाएं थें. यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस इंजीनियरिंग से जुड़ी किसी भी काम करती है. यह कंपनी एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जो फिलहाल दुनियाभर के कम से कम 25 देशों में काम करती है. कंपनी के आईपीओ के लीड मैनेजर की बात करें तो इसमें जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और डैम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) जैसे लीड मैनेजर्स का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-