IPO: इन दो कंपनियों के आईपीओ आज से खुलेंगे, प्राइस बैंड से लेकर क्या है इनमें खास, जानें
IPO News: दो कंपनियां आज से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर बाजार में आ रही हैं. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में खास बातें यहां जान सकते हैं.
![IPO: इन दो कंपनियों के आईपीओ आज से खुलेंगे, प्राइस बैंड से लेकर क्या है इनमें खास, जानें IPO Yasons Chemex Care and Khazanchi Jewellers will be open from Today know Issue price and Details IPO: इन दो कंपनियों के आईपीओ आज से खुलेंगे, प्राइस बैंड से लेकर क्या है इनमें खास, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/46a683636abea8d275eab512394a9f101689405342737279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPO: इस हफ्ते कई छोटी-मझौली कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आने वाले हैं. कई कंपनियों के आईपीओ के इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने के चलते निवेशकों के पास पैसा लगाने का अच्छा मौका है. इस हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं उनमें से 2 कंपनियों के आईपीओ आज सोमवार से खुलने वाले हैं.
इन कंपनियों के नाम हैं खजांची ज्वैलर्स और यासन्स कैमेक्स केयर. दोनों ही कंपनियां आज शेयर बाजार में अपना पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं और विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए इस आईपीओ रूट को अपना रही हैं.
जानें दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में प्रमुख बातें
खजांची ज्वैलर्स
खजांची ज्वैलर्स का आईपीओ आज 24 जुलाई से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. ये आईपीओ आज 24 जुलाई से खुलेगा और शुक्रवार 28 जुलाई को बंद होगा. आईपीओ के जरिए कंपनी की 92 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने इश्यू में शेयरों की कीमत 140 रुपये प्रति शेयर तय की है.
निवेशक कम से कम 1000 इक्विटी शेयरों के लिए एप्लीकेशन लगा सकते हैं और इस कंपनी के शेयर बीएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. खजांची ज्वैलर्स के आईपीओ के लिए मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स लीड मैनेजर है जबकि कैमिओ कॉरपोरेट सर्विस रजिस्ट्रार है.
यासन्स कैमेक्स केयर आईपीओ
डाई मैन्यूफैक्चर्रर यासन्स कैमेक्स केयर एसएमई का आईपीओ आज 24 जुलाई से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और ये बुधवार 26 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 40 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर लिस्ट होंगे.
क्यों ला रही है कंपनी आईपीओ
आईपीओ के जरिए कंपनी की 20.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इसमें केवल फ्रेश इश्यू का शेयर जारी किए जाएंगे. वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पब्लिश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Twitter का सिर्फ Logo ही नहीं बदलेगा, एलन मस्क ने कर दिया एक और बड़ा बदलाव, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)