बजाज समूह के हालिया आईपीओ ने रिकॉडतोड़ रिस्पॉन्स मिलने के बाद शेयर बाजार पर आज सोमवार को धमाकेदार शुरुआत की. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 114 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ बाजार पर लिस्ट हुआ. इस तरह शेयर ने बाजार पर उतरते ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया.


बजाज हाउसिंग की बंपर प्रीमियम लिस्टिंग


बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज सुबह बीएसई पर 80 रुपये यानी 114.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ. इसी तरह एनएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग 80 रुपये यानी 114.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर हुई.


निवेशकों को हर लॉट पर हुई इतनी कमाई


बजाज समूह के इस आईपीओ में कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रुपये का तय किया था. अपर प्राइस बैंड से कंपेयर करें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को हर शेयर पर 80 रुपये की कमाई हो गई है. आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर शामिल थे. इस तरह बजाज के इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये लगाने की जरूरत पड़ी. लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू बढ़कर 32,100 रुपये हो गई है. यानी हर लॉट पर निवेशकों को 17,120 रुपये की कमाई हो गई है.


हर कैटेगरी में निवेशकों से मिला बंपर रिस्पॉन्स


बजाज हाउसिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुला था और उसमें 11 सितंबर तक बोली लगाई गई थी. आईपीओ के लॉन्च होते ही निवेशक उसके ऊपर टूट पड़े थे. आईपीओ को सबसे ज्यादा क्यूआईबी कैटेगरी में रिकॉर्ड 222.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसी तरह एनआईआई ने 43.98 गुना, रिटेलर्स ने 7.41 गुना, कर्मचारियों ने 2.13 गुना और अन्य श्रेणियों के निवेशकों ने 18.54 गुना सब्सक्राइब किया था.


बजाज के आईपीओ ने बनाए कई रिकॉर्ड


बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को तीन दिनों में 89 लाख से ज्यादा अप्लिकेशन मिले थे. यह किसी भी भारतीय आईपीओ के लिए आए अप्लिकेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. करीब 6,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने 3.23 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं. हाल ही में आए टाटा टेक्नोलॉजीज के 3 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर की बोलियां मिली थीं. सबसे ज्यादा बोली का रिकॉर्ड कोल इंडिया के नाम था. 2010 में आए उस आईपीओ को 15,500 करोड़ रुपये के बदले 2.36 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं.


2015 से हाउसिंग फाइनेंस में कर रही है काम


बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक एचएफसी यानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के पास रजिस्टर्ड है. कंपनी के आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 3 हजार करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल था. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ग्राहकों को कर्ज बांटने के बिजनेस में करने वाली है.


ये भी पढ़ें: इन निवेशकों की लग गई लॉटरी! क्या आपको मिले बजाज होम फाइनेंस के स्टॉक?