Ceigall India IPO listing: इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयर (Ceigall India) आज बाजार में लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही. गुरुवार 8 अगस्त को NSE पर 4.49 फीसदी के मामूली प्रीमियम के साथ 419 रुपये पर शेयरों की लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 401 रुपये था. BSE पर शेयर 3 फीसदी प्रीमियम यानी 413 रुपये पर लिस्ट हुए.


कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की है. शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर थी. आईपीओ में कंपनी ने 684.25 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत 568.41 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए थे.


आईपीओ को निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पॉन्स


सीगल इंडिया का आईपीओ 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच खुला था. इसमें निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई थी और उसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों ने कुल 14.01 गुना तक सब्सक्राइब किया था. इसमें खुदरा निवेशकों ने अपनी कैटेगरी को 3.82 गुना तक सब्सक्राइब किया था, वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से को 31.26 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 14.83 गुना तक सब्सक्राइब किया था. कंपनी के कर्मचारियों की बात करें तो उन्होंने अपने हिस्से को 11.84 गुना तक भरा था.






कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत?


कंपनी की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है. वित्त वर्ष 2022 में इसने 126.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 167.70 करोड़ पहुंच गया. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 304.91 करोड़ तक पहुंच गया है.


सीगल इंडिया साल 2002 में बनी एक इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो फ्लाईओवर, ब्रिज, रेलवे, टनल, एक्सप्रेसवे, हाईवे आदि का निर्माण करती है. कंपनी ने अब तक कई प्रोजेक्ट्स किए हैं और कई जगहों पर इसका काम चल रहा है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाने वाली राशि का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ ही कर्ज वापस लौटाने में करने वाली है.  


ये भी पढ़ें-


Check Clearance Time: सिर्फ कुछ घंटों में चेक क्लियर होगा अब नहीं लगेंगे 2 दिन, आरबीआई गवर्नर का बड़ा ऐलान