Ceigall India IPO: अगस्त के पहले दिन खुला इस कंपनी का आईपीओ, 12 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना
Ceigall India IPO: सीगल इंडिया का आईपीओ गुरुवार 1 अगस्त को खुल गया. यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है और आईपीओ के जरिए वह 1252 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
Ceigall India IPO: अगस्त का महीना आईपीओ के लिहाज से बहुत अहम रहने वाला है. महीने की शुरुआत के साथ ही आज सीगल इंडिया का आईपीओ खुल गया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस इश्यू में कंपनी ने 684.25 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर, वहीं 568.41 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए हैं. जानते हैं इस आईपीओ के डिटेल्स-
कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड?
सीगल इंडिया ने कंपनी ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये के बीच तय किया है. इसमें कंपनी अपने कर्मचारियों को प्राइस बैंड में 38 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.
आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट:
- आईपीओ खुलने की तारीख- गुरुवार 1 अगस्त,2024
- आईपीओ बंद होने की तारीख- सोमवार, 5 अगस्त 2024
- अलॉटमेंट जारी करने की डेट- मंगलवार, 6 अगस्त 2024
- रिफंड प्राप्त करने की तारीख- बुधवार 7 अगस्त, 2024
- डीमैट खाते शेयरों को क्रेडिट करने की तारीख- बुधवार 7 अगस्त, 2024
- लिस्टिंग की तारीख- गुरुवार 8 अगस्त, 2024
इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 27.37 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं QIB के लिए 18.25 फीसदी, NII के लिए के लिए 13.68 फीसदी, रिटेल निवेशकों के लिए 31.93 फीसदी और कर्मचारियों के लिए कुल 0.16 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट में निवेश कर सकते हैं, जिसमें 31 शेयर हैं. रिटेल इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. ऐसे में रिटेल निवेशक 14,837 रुपये से लेकर 1,92,881 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
क्या करती है कंपनी?
सीगल इंडिया ने 20 साल पहले एक छोटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. अब यह कंपनी बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में बदल चुकी है. इस कंपनी को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के साथ ही कर्ज को वापस लौटाने में करेगी.
ये भी पढ़ें-
FirstCry IPO: पता चल गया कब आएगा फर्स्टक्राई का आईपीओ! 440 से 465 रुपये होगा प्राइस बैंड