DAM Capital Advisors IPO: इस IPO का GMP देख हो जाएंगे हैरान, क्रिसमस से पहले लेकर आया है खुशियों की सौगात
DAM Capital Advisors IPO GMP: यह IPO 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद हुआ. IPO का आवंटन 24 दिसंबर को और लिस्टिंग 27 दिसंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है.
DAM Capital Advisors IPO GMP: साल के आखिरी महीने के आखिरी सप्ताह में भी आईपीओ का जलवा कायम है. खासतौर से DAM कैपिटल एडवाइजर्स के IPO ने तो कमाल ही कर दिया है. इस आईपीओ को तीसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. यह IPO 81.88 गुना सब्सक्राइब हुआ.
खासकर नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) की ओर से इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त मांग देखने को मिली. एनआईआई ने इसे 98.47 गुना सब्सक्राइब किया. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने इसे 26.80 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इसे 166.33 गुना सब्सक्राइब किया.
क्या है प्राइस बैंड
DAM कैपिटल एडवाइजर्स का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका मतलब है कि इससे जुटाई गई राशि विक्रेताओं के हिस्से में जाएगी. कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर मूल्य सीमा यानी प्राइस बैंड 269-283 रुपये तय की है. निवेशक 53 शेयरों के एक लॉट में बोली लगा सकते हैं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जलवा कायम है
सोमवार को DAM कैपिटल एडवाइजर्स के अनलिस्टेड शेयर 160 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहे थे. यह 283 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर 55% के ग्रे मार्केट प्रीमियम को दर्शाता है.
आज थी आखिरी तारीख
यह IPO 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद हुआ. IPO का आवंटन 24 दिसंबर को और लिस्टिंग 27 दिसंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है.
DAM कैपिटल एडवाइजर्स क्या करती है
DAM कैपिटल एडवाइजर्स भारत की प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनियों में से एक है. यह इक्विटी कैपिटल मार्केट, मर्जर और एक्विजिशन, प्राइवेट इक्विटी, संरचित वित्तीय सलाह और ब्रोकिंग एवं रिसर्च सहित कई सेवाएं प्रदान करती है.
FY22-FY24 के बीच कंपनी की कुल आय 38.77% की CAGR दर से बढ़कर 182 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने अब तक 72 इक्विटी कैपिटल मार्केट ट्रांजैक्शन्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Adani Air Works Deal: अडानी समूह से जुड़ी बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीद लिया 85 फीसदी हिस्सा