रिटेल आउटलेट चेन चलाने वाली कंपनी फर्स्टक्राई का आईपीओ जल्द बाजार में दस्तक देने वाला है. फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने आईपीओ की तारीख और प्राइस बैंड जैसी जानकारियों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही निवेशकों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है.


अगले सप्ताह से शुरू होंगी बोलियां


फर्स्टक्राई का आईपीओ 6 अगस्त को खुलने वाला है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 5 अगस्त को ही खुल जाएगा. आम निवेशक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 8 अगस्त तक बोली लगा पाएंगे. सफल निवेशकों को 9 अगस्त को शेयर अलॉट किए जाएंगे, जबकि उनके डीमैट अकाउंट में 12 अगस्त को शेयर क्रेडिट किए जाएंगे. आईपीओ के बाद फर्स्टक्राई के शेयरों की लिस्टिंग 13 अगस्त को होगी.


इतना बड़ा होगा फर्स्टक्राई का आईपीओ


कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 440 से 465 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के आईपीओ का साइज 4,187.72 करोड़ रुपये रहने वाला है. कंपनी के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों का इश्यू और 2,527.72 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल रहेगा. आईपीओ के हिसाब से कंपनी की वैल्यू 22,475 करोड़ रुपये आंकी गई है.


कंपनी ने दूसरी बार जमा किया ड्राफ्ट


फर्स्टक्राई चाइल्ड केयर कैटेगरी में बड़ा रिटेल ब्रांड है. कंपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर के जरिए देश भर के कई प्रमुख शहरों में बच्चों के कपड़ों समेत बच्चों की देख-भाल से जुड़े विभिन्न उत्पादों की बिक्री करती है. बाजार में इन्वेस्टर लंबे समय से इसके प्रस्तावित आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने 30 अप्रैल को अपने आईपीओ के लिए नए सिरे से ड्राफ्ट फाइल किया था. उससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2023 में पहली बार ड्राफ्ट जमा किया था, लेकिन सेबी के द्वारा और जानकारी मांगे जाने के बाद उसने पहले ड्राफ्ट को वापस ले लिया था.


ऐसा है फर्स्टक्राई का मौजूदा बिजनेस


पुणे स्थित कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई ब्रांड नाम से रिटेल बिजनेस करती है. फर्स्टक्राई के निवेशकों में प्रेमजित इन्वेस्ट का नाम आता है. कंपनी को सैफ पार्टनर्स, वेलियांट कैपिटल पार्टनर्स और आईडीजी वेंचर्स इंडिया जैसे निवेशकों से भी निवेश मिला हुआ है. कंपनी अभी 85 शहरों में 100 से ज्यादा स्टोर चला रही है. कंपनी फनस्कूल, फारलिन, मैटल, पैंपर्स, डिज्नी समेत 12 सौ ब्रांड के 90 हजार से ज्यादा उत्पादों की बिक्री करती है.


ये भी पढ़ें: हो जाइए तैयार, इस दिन खुलने वाला है ओला इलेक्ट्रिक का 6000 करोड़ रुपये का आईपीओ