Doms Industries IPO: बुधवार का दिन आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बहुत अहम है. आज बड़ी स्टेशनरी कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुल गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 1200 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पैसे लगाने से पहले इस आईपीओ से जुड़े सभी डिटेल्स के बारे में जान लें. जानते हैं कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से कितनी रकम जुटाई है और इसका कितना प्राइस बैंड तय किया है.


कंपनी तय किया इतना प्राइस बैंड


डॉम्स इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का प्राइस बैंड 750 रुपये से लेकर 790 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. वहीं एक लॉट में 18 शेयर हैं. रिटेल निवेशक कम से कम 18 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 14 लॉट यानी कुल 252 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में इस आईपीओ में खुदरा निवेशक कम से कम 14,220 रुपये और अधिकतम 1,99,080 रुपये लगा सकते हैं. इस आईपीओ में कंपनी ने 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं 850 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए हैं. 


एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम


डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 12 दिसंबर को ही खुल गया था. कंपनी ने इन निवेशकों से कुल 537.75 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं और इन्हें 68,06,961 इक्विटी शेयर 790 रुपये के प्राइस पर जारी किए गए हैं. एंकर राउंड में शामिल होने वाली कंपनियों में  Abu Dhabi Investment Authority, Optimix Wholesale Global Emerging Markets, Goldman Sachs, Theleme India Master Fund, Ashoka Whiteoak Emerging Markets, Fidelity Funds और Belgrave Investment Fund का नाम शामिल हैं.


आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें ये हैं


आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल गया है और इसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को करेगी. जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 19 दिसंबर तक रिफंड मिल जाएगा.  शेयरों को डीमैट खाते में 19 दिसंबर को ट्रांसफर किया जाएगा और उनकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 दिसंबर को होगी.


क्या है जीएमपी का हाल?


investorgain.com के मुताबिक ग्रे मार्केट में डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 495 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहा है. अगर लिस्टिंग वाले दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो आईपीओ के शेयर 62.66 फीसदी फायदे के साथ 1285 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी और  हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.


कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?


डॉम्स इंडस्ट्रीज ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 761.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा 70.63 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष में इसने 1212  करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसमें 96 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें-


Train Cancelled List 13 Dec: रेलवे के अलग-अलग जोन ने कई ट्रेनें की रद्द, सफर के लिए निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट