Eco Mobility IPO: बिखरे बाजार में भी निवेशकों के बने पैसे, 17 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए ईको मोबिलिटी के शेयर
Eco Mobility IPO Listing: कंपनी ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का आईपीओ पिछले सप्ताह बाजार में लॉन्च किया था. आईपीओ को लगभग 65 गुना सब्सक्राइब किया गया था...
कार रेंटल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ईको मोबिलिटी (ECOS India Mobility & Hospitality Limited) के आईपीओ ने बिखरे बाजार में भी निवेशकों को कमाई करा दी. जब एक तरफ बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है, दूसरी तरफ ईको मोबिलिटी के शेयर अपने आईपीओ के निवेशकों को 17 फीसदी कमाई कराने में कामयाब हुए हैं.
आईपीओ के निवेशकों को इतनी कमाई
ईको मोबिलिटी का शेयर पिछले सप्ताह लॉन्च हुए आईपीओ के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 57.30 रुपये यानी 17.16 फीसदी प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये के स्तर पर हुई. आईपीओ में कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 318 रुपये से 334 रुपये तय किया था. आईपीओ के एक लॉट में 44 शेयर शामिल थे. यानी निवेशकों को कम से कम 14,696 रुपये लगाने पड़े. लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू बढ़कर 17,217.20 रुपये हो गई है. यानी आईपीओ के निवेशकों को हर लॉट पर 2,521.20 रुपये की कमाई हो गई है.
ये बिजनेस करती है ईको मोबिलिटी
इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी कार रेंटल सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी का मुख्य बिजनेस शोफर्ड कार रेंटल और एम्पलॉइ ट्रांसपोर्टेशन सर्विस का है. उसके ग्राहकों में कई फॉर्च्यून 500 कंपनियां शामिल हैं. कंपनी अपने वाहनों और वेंडरों के जरिए देश के 21 राज्यों व 4 केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदगी रखती है और 109 शहरों में बिजनेस कर रही है. दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में कंपनी सेल्फ-ड्रिवेन कार भी ऑफर करती है.
आईपीओ को इस तरह मिला रिस्पॉन्स
ईको मोबिलिटी का आईपीओ 28 अगस्त को खुला था और 30 अगस्त को बंद हुआ था. आईपीओ का साइज 601.20 करोड़ रुपये था, जिसमें पूरा हिस्सा ऑफर फोर सेल का था. आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 136.85 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 71.17 गुना और रिटेल कैटेगरी में 19.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ओवरऑल आईपीओ 64.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
आज बिकवाली का शिकार हुआ बाजार
आज आईपीओ की लिस्टिंग ऐसे मौके पर हुई है, जब घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली हो रही है. सुबह बीएसई सेंसेक्स ने 700 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 460 अंक से ज्यादा के नुकसान में 82,090 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: हाई स्कूल फेल ने खड़ी की 20 हजार करोड़ रुपये की कंपनी, अब आएगा 2000 करोड़ का आईपीओ