ESAF Small Finance Bank IPO: आज खुल रहा है ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें यह डिटेल्स
ESAF Small Finance Bank IPO: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 3 नवंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी 463 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
ESAF Small Finance Bank IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसा लगाने वालों के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर 2023 से आईपीओ खुल रहा है. वहीं निवेशक इसमें 7 नवंबर 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए बैंक 463 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ (ESAF Small Finance Bank IPO) को सब्सक्राइब करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ का प्राइस बैंड (ESAF Small Finance Bank Price Band) 57 रुपये से लेकर 60 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 390.70 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 72.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा रहे हैं. इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर ESAF Financial Holding, PNB Metlife India Insurance Company और Bajaj Allianz Life Insurance Company अपने हिस्से के शेयरों को बेचने वाले हैं.
कितना करना होगा निवेश?
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ में आपको कम से कम 250 इक्विटी के शेयरों को खरीदना होगा. इसके बाद आप 250 शेयरों के लॉट साइज में निवेश कर सकते हैं. ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,250 रुपये जरूर निवेश करना पड़ेगा. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 2 नवंबर को 135.15 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.
इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है. वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को BSE और NSE पर होगी.
ये भी पढ़ें-