Gandhar Oil Refinery IPO Details: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में पैसे लगाने वालों के लिए बहुत सुनहरा मौका है. अगले हफ्ते गंधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मार्केट से जुटाने की कोशिश कर रही है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड, आईपीओ के डेट आदि के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स के बारे में जानें-


गंधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ के इश्यू डेट की बात करें तो यह 22 नवंबर, 2023 को खुल रहा है. वहीं, निवेशक इसे 24 नवंबर 2023 तक सब्सक्राइब कर पाएंगे. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 नवंबर, 2023 को ही खुल जाएगा. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर, 2023 को करेगी. जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उन्हें रिफंड 1 दिसंबर, 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 4 दिसंबर, 2023 को क्रेडिट किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 को होगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.


कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड-


गंधार ऑयल रिफाइनरी ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह 160 रुपये से लेकर 169 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 302 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों को जारी किया जा रहा है. वहीं कंपनी के प्रमोटरों द्वारा कुल 198.69 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं. इस आईपीओ में एक लॉट में कुल 88 शेयर है. ऐसे में रिटेल निवेशक इस इश्यू में कम से कम 1 लॉट की बोली लगा सकते हैं.


आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का क्या करेगी कंपनी


कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से 185 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करेगी. वहीं, कुल 22.71 करोड़ रुपये का कर्ज वापस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा 27.73 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल अलग-अलग सामान खरीदने के लिए किया जाएगा.


क्या करती है कंपनी


गंधार ऑयल रिफाइनरी कई कंपनियों जैसे पतंजलि, डाबर, यूनिलीवर, बजाज कंज्यूमर केयर जैसी कई कंपनियों के लिए प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो यह पिछले वित्त वर्ष में यह 163.58 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 213.17 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में केवल एक साल में कंपनी के प्रॉफिट में करीब 30.3 फीसदी का इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Train Ticket Fare: डायनामिक फेयर से मची ऐसी लूट कि आम आदमी के लिए ट्रेन भी बन गई एयरप्‍लेन!