देश के सबसे प्रमुख कॉरपोरेट घरानों में एक हीरो मोटर्स कंपनी ग्रुप जल्द ही शेयर बाजार पर नया धमाका करने जा रहा है. समूह की ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स 900 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. प्रस्तावित आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी को ड्राफ्ट सौंपा जा चुका है.
आईपीओ में 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू
हीरो मोटर्स ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी के पास 23 अगस्त को ड्राफ्ट जमा किया. आईपीओ के ड्राफ्ट के अनुसार, कंपनी ने बाजार नियामक के सामने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें 500 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल है. ऑफर फोर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने हिस्से के शेयर बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं.
ओएफएस में शेयर बेचेंगे प्रमोटर और ये इन्वेस्टर
हीरो मोटर्स को साउथ एशिया ग्रोथ इन्वेस्ट का समर्थन प्राप्त है. आईपीओ में कंपनी की प्रमोटर ओपी मुंजाल होल्डिंग्स की योजना अपने हिस्से के शेयरों को बेचकर 250 करोड़ रुपये जुटाने की है. उसके अलावा भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स दोनों ओएफएस में 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाले हैं.
हीरो मोटर्स में अभी इनकी हिस्सेदारी
हीरो मोटर्स में अभी प्रमोटर ओपी मुंजाल होल्डिंग्स के पास सबसे ज्यादा 71.55 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स के पास 6.28 फीसदी और हीरो साइकिल्स के पास 2.03 फीसदी हिस्सेदारी है. हीरो मोटर्स की 12.27 फीसदी हिस्सेदारी साउथ एशिया ग्रोथ इन्वेस्ट एलएलसी के पास है.
बीएमडब्ल्यू और डुकाटी भी है ग्राहक
कंपनी इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक दोनों तरह के पावरट्रेन बनाती है. उसके ग्राहकों में अमेरिका, यूरोप, भारत और आसियान के कई ओईएम शामिल हैं. उसके प्रमुख ग्राहकों में बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, एनवायलो इंटरनेशनल, फॉर्मूला मोटरस्पोर्ट, हमिंग बर्ड ईवी, एचडब्ल्यूए जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हीरो मोटर्स भारत की अकेली ऐसी कंपनी है, जो वैश्विक ई-बाइक कंपनियों के लिए सीवीटी की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी के पास भारत, ब्रिटेन और थाईलैंड में 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं.
भारतीय बाजार में आईपीओ की धूम
हीरो मोटर्स का आईपीओ ऐसे समय आ रहा है, जब भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की धूम मची हुई है. रिकॉर्ड रफ्तार से आ रहे आईपीओ के बीच ऑटो सेक्टर की कंपनियां में खासी तेजी देखी जा रही है. दशकों के अंतराल के बाद हाल ही में ऑटो सेक्टर का पहला आईपीओ आया है, जिसे ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई. आईपीओ को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी हुंडई भी अपनी भारतीय यूनिट का आईपीओ लाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: 5 दिन में 75 फीसदी रिटर्न, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बेपनाह कमाई करने वाले मालामाल