शेयर बाजार में आईपीओ की धूम के बीच एक और कंपनी निवेशकों को अच्छी कमाई कराने में कामयाब हुई है. बीते दिनों लॉन्च हुए आईपीओ के बाद आज सोमवार को इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे-खासे प्रीमियम के साथ हुई, जिससे आईपीओ के निवेशकों को बाजार पर पहले दिन ही शानदार कमाई हो गई.
ऐसी हुई इंटरआर्क बिल्डिंग के शेयरों की लिस्टिंग
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर आज 1,299 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका मतलब हुआ कि इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों की लिस्टिंग 399 रुपये यानी 44.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ हुई. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि पिछले सप्ताह आए इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बाजार पर शुरुआत के साथ करीब 45 फीसदी की कमाई हो गई.
पिछले सप्ताह आया था इंटरआर्क बिल्डिंग आईपीओ
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को प्रमुख पीईबी (प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स) सप्लायर्स में गिना जाता है. कंपनी डिजाइन व इंजीनियरिंग के साथ विभिन्न उद्देश्यों के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्युशन प्रोवाइड करती है.
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ पिछले सोमवार यानी 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों के पास 21 अगस्त तक का समय था. आईपीओ में 850 से 900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था, जबकि उसके एक लॉट में 16 शेयर थे. इस तरह निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,400 रुपये की जरूरत पड़ी.
हर लॉट पर निवेशकों ने बनाए इतने पैसे
लिस्टिंग के बाद एक शेयर की कीमत 1,299 रुपये हो गई है. यानी लिस्टिंग के बाद आईपीओ के एक लॉट की वैल्यू बढ़कर 20,784 रुपये हो गई है. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ के निवेशकों को सप्ताह भर में हर लॉट पर 6,384 रुपये का रिटर्न मिल गया है.
कंपनी ने आईपीओ से जुटाए 600 करोड़
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने करीब 600 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. आईपीओ को निवेशकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. उसे सबसे ज्यादा क्यूआईबी कैटेगरी में 197.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 130.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 19.46 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में 25.75 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 93.79 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
ये भी पढ़ें: नहीं आएगा टाटा संस का महा-आईपीओ, लिस्टिंग से बचने के लिए कंपनी ने किया 20 हजार करोड़ का भुगतान