लगभग दो सप्ताह की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में आईपीओ की गतिविधियां फिर से जोर पकड़ने वाली हैं. इस सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में 8 नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. हालांकि मेनबोर्ड पर सुस्ती इस सप्ताह भी रहने वाली है.


कतार में खड़े हैं ये आठ आईपीओ


शेयर बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान 8 नई कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. हालांकि सभी आठ आईपीओ एसएमई सेगमेंट में ही लॉन्च होंगे. सप्ताह के दौरान जिन कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, उनमें आरएनएफआई सर्विसेज, एसएआर टेलीवेंचर, वीवीआईपी इंफ्राटेक, वीएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स, मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग, चेतना एजुकेशन, अप्रमेय इंजीनियरिंग और क्लिनिटेक लेबोरेटरी शामिल हैं.


इन 2 आईपीओ के साथ शुरुआत


आरएनएफआई सर्विसेज और एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ 22 जुलाई को खुलेंगे व 24 जुलाई को बंद होंगे. आरएनएफआई सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 105 रुपये का है. इस आईपीओ का साइज 70.81 करोड़ रुपये है. वहीं एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ का प्राइस बैंड 200-210 रुपये है और यह कंपनी आईपीओ से 150 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.


बजट वाले दिन आएंगे ये आईपीओ


सप्ताह के दौरान बजट वाले दिन यानी 23 जुलाई को वीवीआईपी इंफ्राटेक और वीएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ लॉन्च होंगे. उसके बाद 24 जुलाई को मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग और चेतना एजुकेशन के आईपीओ ओपन होंगे. वहीं अप्रमेय इंजीनियरिंग और क्लिनिटेक लेबोरेटरी के आईपीओ 25 जुलाई को खुलेंगे.


सप्ताह के दौरान इन शेयरों की लिस्टिंग


बजट वाले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर लिस्ट होने वाले नए शेयरों की भी भरमार है. सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार पर 8 नए शेयर लिस्ट होने वाले हैं. लिस्टिंग की कतार में खड़े शेयरों में संस्टार, थ्री एम पेपर बोर्ड्स, प्रिज़ोर विज़टेक, सती पॉली प्लास्ट, ऐलिया कमोडिटीज, टुनवाल ई-मोटर्स, मैकोब्स टेक्नोलॉजीज और कटारिया इंडस्ट्रीज शामिल हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: पुरानी और नई टैक्स व्यवस्था में कितना है अंतर? बजट में अब तक किए गए ये बदलाव!