Aether Industries IPO Details:  आज 24 मई से स्‍पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्‍ट्रीज (Aether Industries IPO) का आईपीओ खुल गया है. इस इश्यू में पैसा लगाने के लिए 26 मई तक समय होगा यानी ये आईपीओ 26 मई को बंद होगा. कपंनी के शेयर 3 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्‍मीद है.


रासायनिक क्षेत्र के कारोबार से जुड़ कंपनी का लक्ष्य अपने IPO से 808.04 करोड़ रुपये जुटाना है. 808.04 करोड़ में से, कंपनी नए शेयरों की बिक्री से  627 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि शेष 181.04 करोड़ रुपये ओएफएस है. बाजार के जानकारों के मुताबिक एथर इंडस्ट्रीज के शेयर 21 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने इश्यू प्राइस 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ बोली के लिए 23 मई से खुलेगा.


आईपीओ का साइज घटाया गया


बाजार की हालत देखते हुए बहुत सारे आईपीओ अपने साइज घटा रहे हैं. इस इश्यू का भी साइज छोटा हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा प्रवर्तकों द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की ब्रिकी ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी.


इस आईपीओ का 50 प्रतिशत भाग क्‍वालिफाइड संस्‍थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. वहीं 15 प्रतिशत हिस्‍सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व रखा है. 15 प्रतिशत भाग रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित है.


3 जून को होगी लिस्टिंग


निवेशक कम से कम 23 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का निवेश करना होगा. इस इश्‍यू के लिए कोटक महेंद्रा कैपिटल कंपनी और एचडीएफसी रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर 3 जून को सूचीबद्ध होने की उम्‍मीद है.


ये भी पढ़ें


Delhivery Listing: NSE पर 1.68% के प्रीमियम के साथ 495.20 रुपये पर लिस्ट हुआ डेल्हीवेरी का शेयर


Pension Rules: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लापता होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार को फैमिली पेंशन देने को लेकर मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान