IPO Update: रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने IPO के लिए जमा किए पेपर, 850 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
Upcoming IPO News: रुस्तमजी समूह की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने आईपीओ से 850 करोड़ जुटाने के लिए सेबी के पास पेपर जमा कर दिए हैं. जुहू, बांद्रा पूर्व, खार, भांडुप, विरार और ठाणे में इसकी मौजूदगी है.
Upcoming IPO Update: रियल एस्टेट की एक और कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाने जा रही है. रुस्तमजी समूह की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने आईपीओ के माध्यम से लगभग 850 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास पेपर जमा किया है. IPO में 700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर द्वारा 150 करोड़ रुपये तक का ओएफएस (OFS) शामिल है.
OFS में बोमन रुस्तम ईरानी का 75 करोड़, पर्सी सोराजी चौधरी का 37.50 करोड़ रुपये और चंद्रेश दिनेश मेहता का 37.50 करोड़ रुपये हिस्सा होगा. इश्यू से 427 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज को चुकाने में किया जाएगा. कंपनी बाकी रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. एक्सिस कैपिटल और क्रेडिट सुइस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कंपनी पर कुल कर्ज 1439.18 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2021 में 1211.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 848.72 करोड़ रुपये का कंपनी ने कुल राजस्व दर्ज किया. इस साल के लिए शुद्ध लाभ 231.82 करोड़ रहा, जो एक साल पहले 14.50 करोड़ था. दिसंबर 2021 तक इसका कुल कर्ज 1439.18 करोड़ रुपये था.
यह प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. जुहू, बांद्रा पूर्व, खार, भांडुप, विरार और ठाणे में इसकी अच्छी मौजूदगी है. कंपनी की जहां जहां पर परियोजनाएं वहां यह अच्छा मुनाफा कमा रही है. दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च, 2022 तक, फर्म के पास मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 चल रही परियोजनाएं और 19 आगामी परियोजनाएं थीं. इनमें किफायती, मध्यम और बड़े पैमाने पर, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम के तहत घरों की एक विस्तृत रेंज है. ये सभी श्रेणियां इसके रुस्तमजी ब्रांड के तहत आती हैं.
ये भी पढ़ें