वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के शेयर पिछले सप्ताह आए आईपीओ के बाद आज सोमवार को बाजार पर लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयरों की शुरुआत फ्लैट हुई. यानी आईपीओ के निवेशक को शेयरों की लिस्टिंग पर कोई कमाई नहीं हो पाई और उन्हें निराश होना पड़ गया.


आईपीओ के निवेशकों को नहीं हुई कमाई


क्रॉस लिमिटेड का शेयर आज सुबह बीएसई और एनएसई पर 240 रुपये के भाव के साथ लिस्ट हुआ. आईपीओ में कंपनी ने 228 से 240 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था और उसके एक लॉट में 62 शेयर शामिल थे. इस हिसाब से देखें तो क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ का एक लॉट खरीदने पर 14,880 रुपये लगाने पड़े थे. चूंकि लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड के बराबर भाव पर हुई है, निवेशकों को कोई कमाई नहीं हो पाई है. दूसरी ओर बजाज हाउसिंग के शेयरों की लिस्टिंग 114 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है.


इस तरह के कल-पुर्जे बनाती है क्रॉस लिमिटेड


क्रॉस लिमिटेड का बिजनेस मुख्य रूप से ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली की मैन्युफैक्चरिंग व सप्लाई पर फोकस्ड है. कंपनी मध्यम एवं भारी कमर्शियल वाहनों के लिए कई तरह के फॉर्ज्ड व प्रीसिजन मशीन्ड हाईपरफॉर्मेंस सेफ्टी क्रिटिकल पार्ट बनाती है. उसके अलावा कंपनी कृषि से जुड़े उपकरणों के लिए भी कल-पुर्जे मैन्युफैक्चर करती है.


500 करोड़ के आईपीओ को मिला ऐसा रिस्पॉन्स


क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था. कंपनी 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें 250 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल था. आईपीओ को क्यूआईबी ने 24.55 गुना, एनआईआई ने 23.40 गुना और रिटेल निवेशकों ने 11.26 गुना सब्सक्राइब किया थ. इस तरह आईपीओ को 3 दिनों में ओवरऑल 17.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था.


आईपीओ की रकम का यहां होगा इस्तेमाल


कंपनी ने अपने आईपीओ ड्राफ्ट में बताया था कि वह शेयरों की पहली सार्वजनिक बिक्री से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मशीन व उपकरण खरीदने में करने वाली है. कैपिटल एक्सपेंडिचर की इन जरूरतों के अलावा कंपनी बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों से लिए गए पुराजे कर्ज के भुगतान में भी एक हिस्से का इस्तेमाल करेगी. कुछ हिस्से का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: इन निवेशकों की लग गई लॉटरी! क्या आपको मिले बजाज होम फाइनेंस के स्टॉक?