Manglam Infra IPO Listing: इंफ्रा कंपनी मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग के शेयर आज सुबह NSE के SME पर लिस्ट हुए और इसके शेयरों ने बाजार में धमाकेदार एंट्री ली. इस कंपनी के आईपीओ के शेयर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं. कंपनी ने आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 53-56 रुपये के बीच तय किया था. ऐसे में 106.40 रुपये की लिस्टिंग के साथ ही शेयरधारकों को प्रति शेयर 50.40 रुपये का फायदा मिल गया था. 


लिस्टिंग के बाद शेयरों पर लगा अपर सर्किट


लिस्टिंग के बाद शेयरों में बढ़त देखी गई और यह 5 फीसदी बढ़कर 111.70 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था. शेयरों में 5 फीसदी तेजी के बाद इस पर अपर सर्किट लगा दिया गया था. बुधवार को कंपनी के शेयर 111.70 रुपये पर बंद हुए हैं. ऐसे में शेयरों ने पहले ही दिन में निवेशकों को आईपीओ प्राइस से कुल 99.46 फीसदी का फायदा दिया है. यानी जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले उनकी रकम पहले दिन ही डबल हो गई. 56 रुपये के शेयर का प्राइस 112 रुपये (111.70 रुपये) पर जा पहुंचा.


मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ के डिटेल्स जानें


यह एक SME आईपीओ था जिसके जरिए कंपनी ने 27.62 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी. आईपीओ 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच खुला था. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 53 से 56 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. निवेशक एक बार में 2000 शेयरों का लॉट साइज खरीद सकते थे. इस आईपीओ को कुल 394.42 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से को 163.04 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं NII निवेशकों ने अपने हिस्से को 756.73 गुना और रिटेल निवेशकों ने 371.72 गुना तक सब्सक्राइब किया था. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसकी अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद आज पूरी हुई.


कंपनी की वित्तीय स्थिति और डिटेल्स जानें


मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग कंपनी साल 2010 में बनी थी. यह कंपनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसने 3.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 5.54 करोड़ रुपये हो गया था जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह बढ़कर 6.76 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा था. कंपनी का कारोबार देश के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मणिपुर, नागालैंड, असम आदि में फैला हुआ है.


ये भी पढ़ें


NCS Portal: ताबड़तोड़ वैकेंसी, इस पोर्टल पर बंट रही है नौकरी, अभी 20 लाख से ज्यादा पदों पर लोगों की जरूरत