इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ के निवेशकों को आज बाजार में पहले दिन ही नुकसान उठाना पड़ गया. चौतरफा चर्चा और महीनों के इंतजार के बाद आए इस आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद आज कंपनी के शेयरों की बाजार पर लिस्टिंग भी खराब साबित हुई.


मामूली डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर


सुबह 10 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01 फीसदी डिस्काउंट के साथ एनएसई पर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये का था, जबकि उसके एक लॉट में 195 शेयर थे. इस तरह आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को हर लॉट पर कम से कम 14,820 रुपये खर्च करने पड़े. अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के मुकाबले मामूली नुकसान के साथ 75.99 रुपये पर हुई लिस्टिंग से निवेशकों को बहुत नुकसान भले ही नहीं हुआ, लेकिन मुनाफे की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.


हालांकि चंद मिनटों में शेयरों में अच्छी तेजी आई और शेयर एनएसई पर 9 फीसदी चढ़ गया. शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार के बाद 10:10 बजे ओला इलेक्ट्रिक का शेयर लगभग 10 फीसदी के फायदे में 84.21 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका था.


ग्रे मार्केट पहले से कर रहा था इशारा


ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग होने के संकेत पहले ही मिल रहे थे. आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 3 रुपये के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे और प्रीमियम (जीएमपी) निगेटिव यानी शून्य से नीचे (मायनस 3 पर) आ चुका था. ग्रे मार्केट में प्रीमियम का जीरो होना या निगेटिव जोन में गिर जाना खराब लिस्टिंग के संकेत देता है.


6 हजार करोड़ रुपये से बड़ा आईपीओ


ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित आईपीओ 2 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था. ओला इलेक्ट्रिक ने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की है. आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के 72.37 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 645.56 करोड़ रुपये के 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल (ओएफएस) शामिल था.


आईपीओ को मिला था ऐसा सब्सक्रिप्शन


ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को बाजार में सुस्त रिस्पॉन्स मिला था. उसे क्यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 2.51 गुना और रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 7 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट मिलने से एम्पलॉई कैटेगरी को सबसे ज्यादा 12.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था.


ये भी पढ़ें: वैश्विक बिकवाली से ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की पार्टी खराब? लिस्टिंग से पहले निगेटिव हुआ जीएमपी