(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PN Gadgil Jewellers Listing: पीएन गाडगिल के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग, 74 फीसदी प्रीमियम पर की एंट्री
PN Gadgil Jewellers IPO Listing: पीएन गाडगिल के आईपीओ के शेयरों की बंपर लिस्टिंग से निवेशक काफी खुश हैं और 74 फीसदी प्रीमियम पर इसके शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है.
PN Gadgil Jewellers IPO Listing: पुणे स्थित ज्वैलरी कंपनी पीएन गाडगिल के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है. इसके शेयर आज करीब 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. एनएसई पर इसके शेयर 830 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और बीएसई पर इसके शेयर 834 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. पीएन गाडगिल के आईपीओ में इश्यू प्राइस 480 रुपये प्रति शेयर का था.
रिटेल निवेशक को कम से कम 14,880 रुपये लगाने थे और BSE पर इसके हर लॉट में उन्हें 10974 रुपये प्रति लॉट का प्रॉफिट मिला है. वहीं एनएसई पर इसके हर लॉट पर निवेशकों को 10850 रुपये प्रति लॉट का प्रॉफिट मिला है.
GMP से मिले थे तगड़ी लिस्टिंग के संकेत
इसकी लिस्टिंग से पहले पीएन गाडगिल के ग्रे मार्केट प्रीमियम में हल्का सुधार देखा गया था. कंपनी ग्रे मार्केट में 300-305 रुपये के प्रीमियम (जीएमपी) पर ट्रेड कर रही थी. इसके आधार पर निवेशकों के लिए लगभग 63-65 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का आइडिया लगाया गया था पर इसकी धमाकेदार लिस्टिंग ने इसके जीएमपी को भी पछाड़ दिया था. इसका जीएमपी सबसे ज्यादा 345-350 रुपये पर रहा था.
क्या करती है पीएन गाडगिल कंपनी
पी एन गाडगिल एंड संस के पास ऑनलाइन सोने, चांदी, हीरे के आभूषणों का लेटेस्ट डिजाइनर और ट्रेडिशनल कलेक्शन है. ये पुणे में स्थित कंपनी है और महाराष्ट्र में काफी मशहूर ज्वैलरी ब्रांड है.
आईपीओ के बारे में जानें
पीएन गाडगिल के आईपीओ में 850 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर बिक्री और 52,08,333 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी. इस आईपीओ में कंपनी ने कुल 1100 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री में रखे थे. इस आईपीओ में कंपनी ने QIB निवेशकों के लिए 20.3 फीसदी हिस्सा, NII के लिए 15.23 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35.53 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया था. इस आईपीओ में कंपनी ने 31 शेयरों का एक लॉट तय किया था.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, US फेड की बैठक से पहले घरेलू बाजार की धीमी चाल