सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जी ने शेयर बाजार पर शुरुआत के साथ ही निवेशकों की झोली भर दी है. बाजार में आईपीओ को शानदार सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आज मंगलवार को उसके शेयरों की लिस्टिंग भी शानदार प्रीमियम के साथ हुई.


इतने प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग


प्रीमियर एनर्जी का शेयर 541 रुपये यानी 120 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 991 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसी तरह कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 990 रुपये पर हुई.


आईपीओ के निवेशकों की कमाई


सोलर एनर्जी कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये तय किया था. यानी लिस्टिंग के साथ ही आईपीओ के निवेशकों को हर शेयर पर 541 रुपये का मुनाफा हो गया है. कंपनी के आईपीओ के हर लॉट में 33 शेयर थे. यानी आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को कम से कम 14,850 रुपये की जरूरत पड़ी. लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू बढ़कर 32,703 रुपये हो गई है. मतलब हर लॉट पर निवेशकों ने 17,853 रुपये की कमाई कर ली है.


पिछले सप्ताह आया इतना बड़ा आईपीओ


प्रीमियर एनर्जी ने पिछले सप्ताह बाजार में 2,830.40 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. आईपीओ 27 अगस्त को खुला था और उसे 29 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता था. आईपीओ में 1,291.40 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे, जबकि उसमें 1,539 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल भी शामिल था.


क्या काम करती है प्रीमियर एनर्जी?


1995 में बनी कंपनी मुख्य रूप से सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है. उसके पोर्टफोलियो में सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेसियल मॉड्यूल, बाइफेसियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस, ओएंडएम सॉल्यूशंस शामिल हैं. कंपनी के पास तेलंगाना के हैदराबाद में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. उसके ग्राहकों में एनटीपीसी, टाटा पावर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.


आईपीओ को मिला था ऐसा सब्सक्रिप्शन


प्रीमियर एनर्जी के आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ की क्यूआईबी कैटेगरी को सबसे ज्यादा 212.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एनआईआई के लिए रिजर्व कैटेगरी को 50.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं खुदरा निवेशकों ने 7.44 गुना और कर्मचारियों ने 11.32 गुना सब्सक्राइब किया था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 75 गुना सब्सक्राइब किया गया था.


ये भी पढ़ें: प्रीमियर एनर्जीज का 2831 करोड़ रुपये का आईपीओ खुल रहा 27 अगस्त को, 427 - 450 रुपये है प्राइस बैंड