TBI Corn IPO Listing: आज लिस्ट हुए टीबीआई कॉर्न के शेयरों ने निवेशकों की पहले ही दिन झोली भर दी है. एनएसई के SME के प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए शेयर आज NSE SME पर 110.64 फीसदी के तगड़े प्रीमियम पर 198 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 94 रुपये प्रति शेयर तय किया था. बंपर लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए. ऐसे में निवेशकों का मुनाफा 121.17 फीसदी तक पहुंच गया है.


आईपीओ को मिला था तगड़ा रिस्पांस


आईपीओ को 231.31 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इसमें खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से को 523.29 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 81.41 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपने हिस्से को 516.50 गुना तक सब्सक्राइब किया है. 


कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 44,780,800 शेयरों की बिक्री की है. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस आईपीओ में कंपनी ने 12.77 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए हैं.






कंपनी पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल?


आईपीओ के जरिए जुटाई गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कई तरह के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी. कंपनी इस फंड से मौजूदा यूनिट के विस्तार के साथ ही अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी पूरा करने वाली है. इसके साथ ही आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को भी पूरा किया जाएगा.


क्या करती है कंपनी?


टीबीआई कॉर्न कंपनी की शुरुआत साल 200 में हुई है. यह कंपनी कॉर्न मील ग्रिट्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स देश के साथ-साथ विदेश के कई शहर जैसे जॉर्डन, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका, UAE, ओमान जैसे देशों में करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-34 में अप्रैल से दिसंबर के बीच कुल 7.66 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. इस दौरान कंपनी की कमाई 101.96 करोड़ रुपये रही है. 


ये भी पढ़ें-


RBI MPC Meeting: अभी कम नहीं होगी ईएमेंमआई, एफडी पर मिलता रहेगा ज्यादा ब्याज, रिकॉर्ड 8वीं बार रेपो रेट स्थिर