घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह गतिविधियों के लिहाज से गर्म रहने वाला है. इस सप्ताह के दौरान बाजार में दनादन आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. आईपीओ के कैलेंडर के हिसाब से अगले 5 दिनों के दौरान कम से कम 8 कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. उनके अलावा शेयर बाजार पर इस सप्ताह के दौरान 11 नए शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है.


मेनबोर्ड पर आएगा ये बड़ा आईपीओ


करीब दो सप्ताह की सुस्ती के बाद इस सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड पर भी आईपीओ खुलने वाला है. मेनबोर्ड पर दिल्ली स्थित दवा कंपनी एकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का 1,857 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई को खुलने जा रहा है. यह आईपीओ 1 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ में कंपनी ने 646 से 679 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.


दूसरे दिन खुलेंगे ये 5 एसएमई आईपीओ


सप्ताह के दूसरे दिन 30 जुलाई को एसएमई सेगमेंट में पांच आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. मंगलवार को खुल रहे सभी पांच एसएमई आईपीओ 1 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनमें 93 करोड़ रुपये का साथलोखर सिनर्जी आईपीओ, 52.66 करोड़ रुपये का आशापुरा लॉजिस्टिक्स प्रमुख हैं. उनके अलावा बल्ककॉर्प इंटरनेशनल, किजी अपैरल्स और राजपुताना इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी मंगलवार को खुल रहे हैं.


ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ की भी उम्मीद


सप्ताह के दौरान दो अन्य एसएमई आईपीओ भी ओपन हो रहे हैं. उनमें 31 जुलाई को खुलने वाला उत्सव गोल्ड आईपीओ और 1 अगस्त को धारीवाल कॉर्प आईपीओ शामिल है. सप्ताह के अंतिम दिन 2 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ भी ओपन हो सकता है. अभी इस आईपीओ के बारे में और डिटेल सामने नहीं आए हैं.


इन शेयरों की होने वाली है लिस्टिंग


सप्ताह के दौरान लिस्ट होने वाले शेयरों की लिस्ट और भी लंबी है. उनमें 29 जुलाई को आरएनएफआई सर्विसेज लिमिटेड, एसएआर टेलीवेंचर की लिस्टिंग होगी. 30 जुलाई को वीवीआईपी इंफ्राटेक और वीएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स, 31 जुलाई को मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग और चेतना एजुकेशन, 01 अगस्त को ट्रॉम इंडस्ट्रीज, अपरामेय इंजीनियरिंग और क्लिनीटेक लैबोरेटरी, 2 अगस्त को एस्प्रिट स्टोन्स और एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग होगी.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अभी अडानी नहीं बन पाएंगे नंबर-1, बिड़ला ने कर ली ये तैयारी, नई डील से करेंगे स्थिति मजबूत