Ventive Hospitality IPO: मालदीव की सैर कराने वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लेकर आ रही 1600 करोड़ का आईपीओ
Ventive Hospitality IPO GMP: टूरिज्म सेक्टर की कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी छप्परफाड़ रिटर्न दे सकती है. 19 दिसंबर को 1600 करोड़ का आईपीओ खुलने जा रहा है. 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं.
Fresh Issue: शेयर बाजार आपके लिए नए साल का तोहफा लेकर आ रहा है. अगर आपने सही तरीके से निवेश किया तो पैसों से आपके घर भर सकते हैं. मालदीव दिखाने और समंदर घुमाने वाली यह कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है. तो निवेश के लिए हो जाइए तैयार. टूरिज्म सेक्टर की कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आपको छप्परफाड़ रिटर्न दे सकती है. 19 दिसंबर को कंपनी के 1600 करोड़ का आईपीओ लांच किया जाएगा. 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. इस कंपनी के भारत और मालदीव में कई ठिकाने हैं. जिनके माध्यम से इस कंपनी का कारोबार परवान चढ़ता है. होटल चलाने वाली दूसरी कंपनियों इंडियल होटल कंपनी, लेमन ट्री होटल्स, ईआईएच, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, चैलेट होटल्स, साम्ही होटल्स, जूनिपर होटल्स आदि को शेयर बाजार में वेंटिव हॉस्पैटिलिटी के शेयर कड़ा मुकाबला दे सकते हैं. रियल एस्टेट कंपनी पंचशील रियलिटी और इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन वेंटिव हॉस्पैटिलिटी की प्रमोटर हैं. इस कंपनी में 80.90 फीसदी शेयर इन्हीं दोनों कंपनियों के हैं.
कोई ऑफर फॉर सेल नहीं, पूरी तरह से फ्रेश ईश्यू
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू हैं. इसमें ऑफर फॉर सेल जैसा कोई कंपोनेंट नहीं है. कंपनी रजिस्ट्रार को इस बारे में 14 दिसंबर को ही सूचना देकर अनुमति मांगी गई है. आईपीओ में केवल एक करोड़ के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. पुणे की यह हॉस्पैटिलटी सेक्टर कंपनी आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम में से 1400 करोड़ का उपयोग पुराने कर्जों को चुकाने में करेगी. पिछले सितंबर महीने तक इस कंपनी पर कुल 3609 करोड़ 50 लाख रुपये का कर्ज था. भारत और मालदीव में 11 होटल और रिसॉर्ट ठिकानों वाली इस कंपनी के पास दो हजार से अधिक कमरे और सुईट उपलब्ध हैं. ये सभी लग्जरी, अपर अपस्केल या अपर सेगमेंट के हैं.
75% संस्थागत निवेशकों के लिए, 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व
आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रखा गया है. 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए होगा. वेंटिव हॉस्पॉटैलिटी को पिछले वित्तीय वर्ष में 66 करोड़ 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. जबकि उससे पहले के साल में 15 करोड़ 70 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढें: Top Valued Firms: भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 47836 करोड़ रुपये का इजाफा, रिलायंस और LIC रही लूजर