अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. सेबी ने इन पांच कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ये कंपनियां अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड, बिजोटिक कॉमर्शियल लिमिटेड, कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड, सेल प्वाइंट (India) लिमिटेड और एचएमए एग्रो इंडस्ट्रिज लिमिटेड हैं. 


अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड


अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट एक जनरल वेस्ट हैंडलिंग और मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर है. इसका आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 जून को क्लोज होगा. कंपनी का प्लान इश्यू के जरिए 11.42 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ का कुल इश्यू साइज 11.42 करोड़ रुपये है और इसके लिए 11.42 लाख इक्विटी शेयर सेल के लिए रखा जाएगा. प्रत्येक शेयर की कीमत 100 रुपये होगी. सभी शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसमें 9.2 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया अंक भी शामिल है, जो कुल 9.2 करोड़ रुपये है और शेयर होल्डर्स के 2.22 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. 


बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड


बिज़ोटिक कमर्शियल लिमिटेड आईपीओ 12 जून, 2023 को खुलेगा और 15 जून, 2023 को बंद होगा. पब्लिक ऑफर 175 रुपये प्रति शेयर के एक तय प्राइस बैंड पर सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. पब्लिक इश्यू के एक लॉट में 800 शेयर्स शामिल होंगे. एसएमई कंपनी 2,412,000 नए शेयर जारी करके 42.21 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही है.


कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड


कॉस्मिक सीआरएफ आईपीओ 14 जून को पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार है और इस इश्यू के जरिए से 60 करोड़ रुपये तक जुटाने का टारगेट रखा है. यह 16 जून को बंद होगा. एक एसएमई आईपीओ और एक तय प्राइस बैंड है. इसकी साइज  60.13 करोड़ रुपये हैं, जिसमें 314 रुपये से 330 रुपये प्रत्येक के प्राइस बैंड पर 18.22 लाख इक्विटी शेयरों की सेल की जाएगी. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. 


सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड


कंपनी आईपीओ के जरिए 50.34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. यह 15 जून को अपना आईपीओ पेश करेगी. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ 20 जून को बंद होगा. 50 करोड़ रुपये के प्राइस में 50,34,000 शेयरों के लिए पब्लिक ऑफर लाया जाएगा.


एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड


एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज 20 जून को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करेगी. कंपनी का लक्ष्य प्राइमरी मार्केट से 480 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 555-585 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 480 करोड़ रुपये  प्राइस के एचएमए एग्रो आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के शेयरों का आईपीओ और 330 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है. पब्लिक इश्यू के लिए एंकर इंवेस्टर्स की बोली 19 जून से शुरू होगी. 


ये भी पढ़ें 


RBI की स्टेट फाइनेंसेज रिपोर्ट के बाद जानिए किस राज्य की आर्थिक हालत अच्छी, किसकी खस्ता