IPO This Week: ट्रैवल, डिजिटल मैप से लेकर फुटवियर रिटेलर कंपनियों के इस हफ्ते बाजार में आ रहे आईपीओ, जानें सभी IPO's के डिटेल्स
IPO This Week: इस हफ्ते भी कई कंपनियां बाजार में अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. जिसमें ट्रैवल क्षेत्र, रियल एस्टेट, डिजिटल मैप के साथ फुटवियर रिटेलर कंपनियां भी शामिल है.
IPO Opening This Week: आईपीओ बाजार में रौनक जारी है. इसी रौनक को भूनाने के लिये इस हफ्ते भी कई कंपनियां बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. आईपीओ लाने वाली कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स से हैं जिसमें ट्रैवल क्षेत्र से लेकर रियल एस्टेट के साथ फुटवियर रिटेलर कंपनियां भी शामिल है. डालते हैं एक नजर इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ पर
1. Rategain Travel का आईपीओ
रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ 7 दिसंबर से खुल गया है और ये 9 दिसंबर तक निवेशकों को निवेश करने के लिये खुला रहेगा. रेटगेन ने 405 से 425 रुपये प्रति शेयर अपर बैंड पर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी बाजार में 1355 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाने जा रही है. कंपनी ने 14,875 रुपये के 35 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. कोई भी रिटेल निवेशक अधिकत्तम 13 लॉट शेयरों के लिये आवेदन कर सकेंगे.
2. Shriram Properties का आईपीओ
दक्षिण भारत की रियल एस्टेट कंपनी Shriram Properties का आईपीओ 8 दिसंबर को खुल रहा और 10 दिसंबर तक निवेश के लिये खुला रहेगा. Shriram Properties ने 113 से 118 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. अपर प्राइस बैंड के बेसिस पर कंपनी बाजार से 600 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. कंपनी ने14,750 रुपये के 125 शेयरों का एक लॉट साइज फिक्स किया है. कोई भी छोटा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिये आईपीओ में आवेदन कर सकता है.
3. MapmyIndia IPO का आईपीओ
देश में Advanced Digital Maps की सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली देश की दिग्गज कंपनी C.E. Info यानि MapmyIndia का आईपीओ भी इसी हफ्ते खुलने जा रहा है. अपर प्राइस बैंड के बेसिस पर कंपनी बाजार से 1040 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाने जा रही है. C.E. Info ने 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक निवेशकों के निवेश के लिये खुला रहेगा. C.E. Info ने 14,462 रुपये के 14 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है और रिटेल निवेशक 13 लॉट साइज के लिये अधिकत्तम आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे.
4. Metro Brands का आईपीओ
इसी हफ्ते में शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) निवेशित मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) का आईपीओ भी 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है. फुटवियर क्षेत्र की देश की दिग्गज रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के जरिये 1370 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. मेट्रो ब्रांड्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर को बंद होगा. निवेशक 15,000 रुपये के 30 शेयरों के एक लॉट साइज के लिये कम से कम आवेदन कर सकेंगे. ज्यादा से ज्यादा निवेशक 1.95 लाख रुपये के 13 लॉट साइज के लिये आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें