India Post Payments Bank: आधार के जरिए एक से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर लगेगा शुल्क, जानें कितनी ढीली करनी होगी जेब
अब ग्राहकों को 1 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना पड़ेगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना तक शामिल किया गया है.
IPPB Revises Service Charges 2022: अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको बता दें कि पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन किया है. इसके बाद आपको 1 से अधिक बार इसका इस्तेमाल करने पर GST के साथ चार्ज देना होगा.
1 दिसंबर से होगा लागू
आईपीपीबी वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, ये चार्जेस 1 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे. इसके तहत अब ग्राहकों को 1 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना आदि शामिल है. IPPB का कहना है कि अगर आप 1 महीने में 1 से ज्यादा AePS ट्रांजैक्शन तक करते है, तो ऐसी स्थिति में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कितना लगेगा शुल्क
IPPB के सर्कुलर के अनुसार, इस सीमा के बाद आपको हर बार कैश जमा और निकासी पर 20 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होगा. वहीं कस्टमर मिनी स्टेटमेंट लेना चाहता तो उसको 5 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होगा.
क्या है AePS सर्विस
आईपीपीबी वेबसाइट के अनुसार, AePS एक बैंक आधारित मॉडल है, आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का उपयोग करके किसी भी बैंक से PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. AePS आपको कई तरह के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है.
ये जानकारी देना जरूरी
सूत्रों के अनुसार आपको AePS के जरिए किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करना है. इसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी. इसमें किसी भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए आपको बैंक का नाम (Bank Name), आधार नंबर (Aadhar Number) और फिंगरप्रिट (Fingerprint) देना होता है.
क्या मिलती है सुविधा
आपको AePS के जरिए कई तरह की बैंकिंग फैसिलिटी मिलती है. इसमें मिनी स्टेटमेंट निकालना (Mini Statement), पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry), आधार से आधार फंड ट्रांसफर करना (Aadhaar Card Cash Transfer), भीम आधार पे (BHIM Aadhaar Pay) की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-