IPPB: आरडी, पीपीएफ, और सुकन्या समृद्धि खाते में ऑनलाइन जमा कराएं पैसा, ये है तरीका
IPPB ग्राहकों को आसानी से बैंकिंग लेनदेन करने की सहूलियत देता है. डाक घर खाता धारक IPPB एप के जरिए ऑनलाइन पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं
डाक घर में जिन लोगों का खाता है वे अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के जरिए बैलेंस चेक करना, पैसों का ट्रांसफर और अन्य वित्तीय ट्रांजेक्शन घर बैठे ही कर सकते हैं. IPPB ग्राहकों को आसानी से बैंकिंग लेनदेन करने की सहूलियत देता है.
बता दें पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीमों में रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (एसएसए) काफी लोकप्रिय हैं.
डाक घर खाता धारक IPPB एप के जरिए ऑनलाइन पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं. कोरान संकट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में आप अपने पीपीएफ अकाउंट में IPPB के प्लेटफॉर्म के जरिये पैसा जमा कर सकते हैं.
IPPB के जरिए अपने पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
- सबसे पहले अपने बैंक खाते से अपने IPPB अकाउंट में पैसा डालें.
- डीओपी सर्विसेज पर जाएं.
- यहां से आप प्रोडक्ट्स को चुन सकते हैं. इनमें रेकरिंग डिपॉजिट, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर लोन शामिल हैं.
- पीपीएफ अकाउंट में पैसा डिपॉजिट करने के लिए प्रोविडेंट फंड पर क्लिक करना होगा.
- उस रकम को डालें जो आप डिपॉजिट करना चाहते हैं और उसके बाद 'पे' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब IPPB मोबाइल एप के जरिए किए गए सफल पेमेंट ट्रांसफर के लिए IPPB नोटिफाई करेगा.
- आप इंडिया पोस्ट की विभिन्न पोस्ट ऑफिस स्कीमों को चुन सकते हैं. इसके बाद IPPB के बेसिक सेविंग्स अकाउंट्स के जरिए नियमित भुगतान कर सकते हैं.
- दूसरे बैंक खातों से भी IPPB में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.
- IPPB मोबाइल एप के जरिए आरडी या सुकन्या समृद्धि अकाउंट में भी पैसा जमा किया जा सकता है.
डाकपे डिजिटल पेमेंट एप
- सरकार ने हाल ही में डाकपे डिजिटल पेमेंट एप लॉन्च किया है.
- पोस्ट ऑफिस और IPPB के ग्राहक इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- डाकपे इंडिया पोस्ट और IPPB की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को प्राप्त करने में मदद करता है.
- यह पैसा भेजने, क्यूआर कोड की स्कैनिंग जैसी सर्विसेज में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोलें- कृषि कानूनों का कंटेट में है मंडियों को खत्म करना