Kurdistan contracts: इराक के तेल मंत्रालय की तरफ से कुर्दिस्तान पेट्रोलियम इंडस्ट्री एसोसिएशन (APIKUR) के तहत संचालित वैश्विक विदेशी कंपनियों के साथ-साथ कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (KRG) के अनुबंधित फर्मों को 4 मार्च को बगदाद में होने वाली एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है. 


बैठक में इन मुद्दों पर होगी बातचीत


मंत्रालय की तरफ से शनिवार को कहा गया, इस वार्ता का मकसद पहले से मौजूद कॉन्ट्रैक्ट्स से संबंधित मुद्दों पर विचार करना और कई ऐसे समझौते करना है, जिससे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ऑयल इंडस्ट्री का विकास हो. इस चर्चा में कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के भी भाग लेने की उम्मीद है. बता दें कि यह बैठक बगदाद और एरबिल के बीच तेल परिचालन को सुचारू बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच हो रहा है. 






ऑयल एक्सपोर्ट की बढ़ाई जाएगी मात्रा


इराक के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान में कार्यरत आठ अंतर्राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने कहा कि वे तुर्की के सेहान के जरिए ऑयल एक्सपोर्ट नहीं करने वाले हैं, जबकि बगदाद की तरफ से जल्द ही एक्सपोर्ट शुरू होने का ऐलान किया गया था. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही निर्यात फिर से शुरू करने का ऐलान किया जाएगा. स्टेट ऑयल मार्केटर SOMO के जरिए पहले 185,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) के हिसाब से एक्सपोर्ट किया जाएगा और धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाई जाएगी. अकेले इस रीजन का 60 परसेंट ऑयल प्रोडक्शन करने वाले कुर्दिस्तान पेट्रोलियम इंडस्ट्री एसोसिएशन (APIKUR) ने कहा कि पिछले और आने वाले समय में एक्सपोर्ट के लिए कमर्शियल एग्रीमेंट या पेमेंट की गारंटी पर स्पष्टता के लिए कोई फॉर्मल कान्ट्रैक्ट नहीं किया गया. 





ये भी पढ़ें:


हिंदू, मुस्लिम, ईसाई...जानिए दुनिया में किस धर्म के हैं सबसे ज्यादा सुपर बिलियनेयर्स, यहां देखिए पूरी लिस्ट