IRCON OFS: इरकॉन के ऑफर फॉर सेल को मिला संस्थागत निवेशकों का जोरदार रेस्पांस, शुक्रवार को रिटेल निवेशक कर सकेंगे आवेदन
IRCON OFS Update: इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक 6.51 फीसदी की गिरावट के साथ 160.75 रुपये पर आ गया.
IRCON OFS: इऱकॉन इंटरेशनल के ऑफर फॉर सेल को संस्थागत निवेशकों को जोरदार रेस्पांस मिला है. शुक्रवार 8 दिसंबर को रिटेल निवेशक ऑफर फॉल सेल में आवेदन कर सकेंगे. गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के तय कोटा के लिए 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. संस्थागत निवेशकों ने 2,400 करोड़ रुपये के शेयर्स के लिए ओएफएस में बोली लगाई है.
सरकार इरकॉन में ऑफर फॉर सेल के जरिए 8 फीसदी अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है जिसमें 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर किया गया है. सरकार ने इरकॉन के ऑफर फॉर सेल में 154 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस तय किया है. गैर-खुदरा निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 15.66 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि उनके लिए 3.38 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित थे. बोली का सांकेतिक मूल्य 157.24 रुपये था. इरकॉन में सरकार के पास फिलहाल 73.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Offer for Sale in IRCON received enthusiastic response from non-retail investors today. The issue was subscribed 4.63 times of the base size. Govt has decided to exercise the green shoe option. Retail investors get to bid tomorrow. pic.twitter.com/bGtZ1pE29U
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) December 7, 2023
वैसे गुरुवार को इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक 6.51 फीसदी की गिरावट के साथ 160.75 रुपये पर आ गया. माना जा रहा है कि डिस्काउंट प्राइस 154 रुपये तेय किए जाने के चलते स्टॉक में गिरावट आई है. इसका असर रेलवे के दूसरे शेयरों में आईआरसीटीसी और राइट्स पर भी देखा गया. हाल के दिनों में देखा गया है कि सरकार जब भी किसी कंपनी का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है अगले दिन स्टॉक में बड़ी गिरावट आ जाती है और शेयर फ्लोर प्राइस पर लुढ़क जाता है. बीते एक साल में इरकॉन के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सार्वजनिक उद्यमों के विनिवेश से 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें